12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विडंबना. सरकारी विभाग पर नप का दशकों से बकाया है होल्डिंग टैक्स

विभाग परेशान दबाये बैठे हैं 1.67 करोड़ रुपये नगर को स्वच्छ, स्वस्थ्य व सुंदर बनाने में नगर पर्षद की भूमिका से सभी अवगत हैं. साथ-ही-साथ इसमें धन की आवश्यकता सर्वविदित ही है. नगर पर्षद की आय का एक बड़ा स्रोत होल्डिंग टैक्स है. ऐसे में लंबे समय से सरकारी कार्यालय करीब एक करोड़ 67 लाख […]

विभाग परेशान

दबाये बैठे हैं 1.67 करोड़ रुपये
नगर को स्वच्छ, स्वस्थ्य व सुंदर बनाने में नगर पर्षद की भूमिका से सभी अवगत हैं. साथ-ही-साथ इसमें धन की आवश्यकता सर्वविदित ही है. नगर पर्षद की आय का एक बड़ा स्रोत होल्डिंग टैक्स है. ऐसे में लंबे समय से सरकारी कार्यालय करीब एक करोड़ 67 लाख से अधिक होल्डिंग टैक्स दबाये बैठे हैं.
ऐसे में विभाग का कार्य कैसे होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. सबसे अधिक 48 लाख रुपये का कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग पर बकाया है, जो विभाग इधर बकाया बिजली बिल को लेकर अभियान चला रहा है और उपभोक्ताओं की बिजली काट रहा है. डीएम आवास, कार्यालय व परिसदन पर भी करीब आठ लाख होल्डिंग टैक्स का बकाया है.
सीवान : लंबे समय से सरकारी भवनों पर बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने की कार्रवाई में नगर पर्षद जुटा है. इनमें कई भवनों पर तो करीब तीन दशकों से गृह कर बकाया है और डीएम आवास, कार्यालय, परिसदन, मंडल कारा, एसडीओ, डाकघर , सिंचाई, दूरभाष, जिला पर्षद, सरकारी स्कूल, कॉलेजों पर भी टैक्स बकाया है. अब बड़े हाकिमों के खिलाफ बकाया भुगतान के लिए नगर पर्षद कैसे कार्रवाई कर सकेगी, इस दबाव को तो भली भांति समझा जा सकता है.
वीएम हाइस्कूल पर 33 लाख
है बकाया : विद्युत विभाग के बाद सबसे बड़े बकायादारों में वीएम हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज शामिल हैं. इन पर भी 33 लाख से अधिक,
सारण नहर प्रमंडल, सीवान पर 24 लाख, लोक निर्माण पर 10
लाख से अधिक का बकाया है. इन पर तीन दशकों से अधिक समय का बकाया है.
सरकारी िवभाग’ में ही फंसा है ‘सरकारी िवभाग’ का पैसा
एक नजर एक लाख से अधिक
बकाया राशि पर
विभाग का नामराशि
डीएम समाहरणालय, आवास एवं अतिथि गृह795749.00
लोक निर्माण भवन 1021954.00
सिंचाई विभाग100932.00
विद्युत विभाग4784701.00
जिला पर्षद624850.00
सीवान जंकशन179396.00
सारण नहर प्रमंडल2477340.00
पीएचइडी, सीवान213170.00
वीएम इंटर कॉलेज3315280.00
महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय812550.00
बिहार स्टेट सूगर काॅरपोरेशन, न्यू सूगर मिल285915.00
एसकेजी सूगर मिल 211264.00
एसडीओ, दूरसंचार526660.00
बाढ़ नियंत्रण विभाग 306250.00
दयानंद आयुर्वेद अस्पताल एवं कॉलेज267034.00
क्या कहते हैं अधिकारी
होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए नगर पर्षद बार-बार अनुरोध कर रही है. लेकिन विभाग आवंटन नहीं होने की बात कह दे रहे हैं. कई विभागों में कई दशकों का टैक्स बाकी है. इतनी बड़ी राशि बकाया होने से काफी परेशानी हो रही है. अगर करीब पौने दो करोड़ की राशि नगर पर्षद की जमा होती, तो विकास कार्य को गति मिलती. नगर पर्षद फिर से विभागों को नोटिस जारी कर भुगतान करने का आग्रह कर रहा है.
आरके लाल, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें