सीवान : प्रेमी को घर बुला कर धोखे से हत्या मामले के तीन माह बाद भी पुलिस खाली हाथ है. सहायक सराय थाना क्षेत्र की एमएम कॉलोनी में तरबून निशा के घर की सीढ़ी से युवक का लटकता शव बरामद हुआ था. युवक सुहैल जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी भेलपुर का रहनेवाला था, जो इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष का छात्र था.
Advertisement
तीन माह बाद भी पुलिस खाली हाथ
सीवान : प्रेमी को घर बुला कर धोखे से हत्या मामले के तीन माह बाद भी पुलिस खाली हाथ है. सहायक सराय थाना क्षेत्र की एमएम कॉलोनी में तरबून निशा के घर की सीढ़ी से युवक का लटकता शव बरामद हुआ था. युवक सुहैल जीबी नगर थाना क्षेत्र के चाड़ी भेलपुर का रहनेवाला था, जो […]
इस मामले में सुहैल के भाई अाफताब आलम के बयान पर तरबून निशा, उसकी बेटी नूर फातिमा समेत चार नामजद व दो अन्य अज्ञात पर धोखे से घर बुल कर गला घोंट कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज दर्ज करायी गयी थी. सुहैल व नूर फातिमा के परिवार के बीच रिश्तेदारी के कारण इनका घर अाना-जाना लगा रहता था.
पुलिस के मुताबिक, नूर फातिमा व इंजीनियरिंग छात्र सुहैल के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी है. दोनों के मोबाइल के कॉल डिटेल्स में दोनों के बीच लंबे समय तक लगातार वार्ता व घटना के दिन भी लगातार बातचीत की बात सामने आयी है. पुलिस का कहना है कि इस घटना का कारण प्रेम प्रसंग रहा है, इतना तो अब तक की जांच से तो स्पष्ट हो गया.
आरोपित अब तक पकड़ से बाहर
प्रेमिका व उसकी मां के विरुद्ध मामला दर्ज
क्या कहते हैं एसएचओ
इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र हत्याकांड में पुलिस कार्रवाई में जुटी है. कांड पर्यवेक्षण में दो के विरुद्ध मामला ट्रू हुआ है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. शीघ्र ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
फेराज आलम, थानाध्यक्ष, सहायक सराय थाना
सुपरिविजन में 302 का मामला 306 में हुआ दर्ज
इंजीनियरिंग कॉलेज छात्र हत्याकांड में दर्ज मुकदमा अब हत्या के लिए उकसाने के मामला धारा 306 के तहत दर्ज हुआ है. सुपरिविजन में इसे मामले में प्रेमिका फातिमा व उसकी मां तरूबन निशा पर मामला हत्या का सिद्ध हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement