17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम राशि दिये जाने का आरोप

सीवान : इंटर परीक्षा की समाप्ति के पश्चात वीक्षकों ने केंद्राधीक्षक पर मनमाने ढंग से राशि की भुगतान का आरोप लगाया है. मामला डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है. वीक्षक कार्य में तैनात राजकीय मध्य विद्यालय बलेथा के शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि कई केंद्रों पर जहां 75 रुपये प्रदान किये गये, वहीं इस केंद्र […]

सीवान : इंटर परीक्षा की समाप्ति के पश्चात वीक्षकों ने केंद्राधीक्षक पर मनमाने ढंग से राशि की भुगतान का आरोप लगाया है. मामला डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है.

वीक्षक कार्य में तैनात राजकीय मध्य विद्यालय बलेथा के शिक्षक अमित कुमार ने कहा कि कई केंद्रों पर जहां 75 रुपये प्रदान किये गये, वहीं इस केंद्र पर वीक्षकों को 50
रुपये ही दिये गये. उन्होंने जिलापदाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि इससे वीक्षण कार्य में लगे शिक्षकों में काफी आक्रोश है. वहीं केंद्राधीक्षक डाॅ
शबीहुद्दीन ने आरोपों का
खंडन करते हुए कहा कि बोर्ड के दिशा- निर्देश के आलोक में सभी वीक्षकों को राशि का भुगतान
कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें