Advertisement
करीब छह लाख बच्चों को दवा पिलाने का है लक्ष्य
सीवान : डीएम महेंद्र कुमार ने रविवार को पूर्वाह्न सदर अस्पताल में एक नवजात बच्चे को प्लस पोलियो की दवा पिला कर विशेष प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए करीब पांच लाख दस हजार 551 घरों के करीब पांच लाख 87 हजार 264 बच्चों को पोलियोरोधी […]
सीवान : डीएम महेंद्र कुमार ने रविवार को पूर्वाह्न सदर अस्पताल में एक नवजात बच्चे को प्लस पोलियो की दवा पिला कर विशेष प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. पांच दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए करीब पांच लाख दस हजार 551 घरों के करीब पांच लाख 87 हजार 264 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
दवा पिलाने के लिए करीब 1298 हाउस-टू-हाउस टीम,142 ट्रांजिट टीमें, 34 मोबाइल टीमें तथा 475 सुपरवाइजरों को लगाया गया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि हालांकि पूरे राज्य से पोलियो जड़ से खत्म हो गया है.
उसके बादजूद बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है. सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने बताया कि बच्चों को इस अभियान के तहत दवा पिलाने के लिए बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल टीम को लगाया गया है. मौके पर डीआइओ डॉ प्रमोद पांडेय, डॉ एमके आलम, पीएन सिंह, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन,डॉ देवेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement