17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे व आॅर्केस्ट्रा पर रहेगा प्रतिबंध

सरस्वती पूजा को ले शांति समिति की बैठक में दिया गया निर्देश हसनपुरा : एमएच नगर थाना परिसर में बीडीओ कुणाल कुमार व सीओ अजीत कुमार सिह की अध्यक्षता में तथा आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मोहम्मद युसूफ व थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत की उपस्थिति में सरस्वती पूजा शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की […]

सरस्वती पूजा को ले शांति समिति की बैठक में दिया गया निर्देश

हसनपुरा : एमएच नगर थाना परिसर में बीडीओ कुणाल कुमार व सीओ अजीत कुमार सिह की अध्यक्षता में तथा आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मोहम्मद युसूफ व थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत की उपस्थिति में सरस्वती पूजा शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि बिना कमेटी बनाये जुलूस नहीं निकालना है. सिर्फ प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर सकते हैं.
सरस्वती पूजा के दौरान डीजे और आॅर्केस्ट्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. कानून का उल्लंघन करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पिछली सरस्वती पूजा के दौरान हरपुर कोटवा में हुए विवाद की पुनरावृत्ति न हो और सभी लोग सौहार्द के साथ इस पर्व को मनायें. बैठक में मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष शमशाद अली खान, मुखिया संजय यादव, मोतीलाल प्रसाद, मुर्शीद खान, छोटेलाल साह, हसनैन खान, श्वामीनाथ राम, जावेद अहमद, महमद छोटे, फैसल खान, सुनील कुमार मिश्रा,पप्पू दूबे, दारोगा सिंह, मोतीलाल यादव, अली अकबर,ओम प्रकाश राम, उमाशंकर सिंह, वसीम आलम, सहित अन्य कई लाइसेंसधारी उपस्थित थे.
महाराजगंज संवाददाता के अनुसार थाना परिसर में रविवार को सरस्वती पूजा को ले शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता महाराजगंज के बीडीओ रवि कुमार ने की. बैठक में पूजा पंडाल के लिए पूजा समिति को लाइसेंस लेने की बात कही गयी. पुलिस निरीक्षक अभिनंदन मंडल ने कहा आपसी सौहार्द के लिए समाज के सम्मानित लोगों की भूमिका अहम है.
वहीं इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने कहा कि सभी पूजा समितियों को लाउड स्पीकर के प्रयोग के लिए एसडीओ महाराजगंज से अनुमति प्राप्त करनी होगी. मूर्ति विसजर्न में रूट चार्ट भी देना अनिवार्य होगा. बैठक में सीओ रवि राज,नागमणि सिंह, इ अशोक गुप्ता,हरिशंकर आशीष, दयानंद तिवारी, मुस्लिम मियां. शिव जी प्रसाद, भरत ठाकुर आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें