17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री व कुलपति की गिरफ्तारी की मांग

सीवान : हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली दलित शोध छात्र रोहित बेरमुल्ला की आत्महत्या ने एक बार फिर देश के सामने ब्रह्मवादी व मनोवादी संघ की विचार धारा और उसके राजनीतिक संगठन भाजपा और अखिल भारतीय परिषद को नंगा कर दिया है. यह आरोप जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के प्रवक्ता यसवंत सिंह चौहान ने […]

सीवान : हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली दलित शोध छात्र रोहित बेरमुल्ला की आत्महत्या ने एक बार फिर देश के सामने ब्रह्मवादी व मनोवादी संघ की विचार धारा और उसके राजनीतिक संगठन भाजपा और अखिल भारतीय परिषद को नंगा कर दिया है. यह आरोप जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के प्रवक्ता यसवंत सिंह चौहान ने विज्ञप्ति जारी कर लगाया है.
उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना भाजपा की मोदी सरकार द्वारा शिक्षा केंद्रों सहित तमाम संस्थाओं के भगवाकरण व संधीकरण का परिणाम है. उल्लेखनीय है कि अांबेडकर छात्र परिष्द से जुड़े रोहित सहित पांच दलित छात्रों को आरएसएस के छात्र संगठन अभाविप की झूठी शिकायत पर निलंबित कर दिया गया था. जांच में निर्दोष पाये जाने के बावजूद केंद्रीय मंत्री बदारू दत्तात्रेय के इशारे पर संघ कार्यकर्ताओं के रूप में काम करने वाले विश्वविद्यालय के कुलपति व अन्य अधिकारियों ने इन दलित छात्रों को न सिर्फ परिसर से बाहर किया गया बल्कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोज द्वारा दी जा रही छात्रवृत्ति को भी रोक रखा था. परिणाम स्वरूप आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न के शिकार रोहित आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ. उन्होंने इस मामले के जिम्मेवार केंद्रीय मंत्री व कुलपति को गिरफ्तार करने की मांग की है.
दलित छात्र की आत्महत्या नहीं हत्या है : राजद
राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि केंद्रीय विश्व विद्यालय के दलित शोध छात्र रोहित बेरमुला की आत्महत्या नहीं है, बल्कि हत्या है. यह हत्या राष्ट्रीय संघ सेवक संघ समर्थित भाजपा की केंद्रीय सरकार की मनुवादी नीतियों ने की है. इतिहास में ऐसे अनेकों प्रमाण हैं, जहां भाजपा लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और समानता
की हत्या करती है. जब तक इस हत्या के जिम्मेवार मंत्रियों को बरखास्त नहीं किया जाता, तब तक सीवान में राजद द्वारा आंदोलन चलेगा. इसको लेकर राजद दलित प्रकोष्ठ की अगुआई में विरोध मार्च बुधवार को निकाला जायेगा. इस अवसर पर राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लालबाबू चौधरी नंद जी राम, धनंजय कुमार, लिलावती गिरि, दुर्गा राम, कमलेश बैठा,
उमेश राम, शंकर मांझी, रंजीत यादव
उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें