19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आदमी की मदद कर ही खुशहाल समाज का हो सकता है नर्मिाण

आम आदमी की मदद कर ही खुशहाल समाज का हो सकता है निर्माणसोलर लाइट का विधान पार्षद ने किया लोकार्पणफोटो 17 – लोगों के साथ बात करते विधान पार्षद टुन जी पांडे.पचरुखी. रविवार को विधान पार्षद टुन जी पांडे ने जिले की दर्जनों दलित बस्तियों में अपनी निधि से सोलर लाइट मुहैया करायी. श्री पांडे […]

आम आदमी की मदद कर ही खुशहाल समाज का हो सकता है निर्माणसोलर लाइट का विधान पार्षद ने किया लोकार्पणफोटो 17 – लोगों के साथ बात करते विधान पार्षद टुन जी पांडे.पचरुखी. रविवार को विधान पार्षद टुन जी पांडे ने जिले की दर्जनों दलित बस्तियों में अपनी निधि से सोलर लाइट मुहैया करायी. श्री पांडे ने कहा कि गरीर एवं समस्याग्रस्त लोगों की मदद करके ही खुशहाल समाज का निर्माण किया जा सकता है. सोलर लाइट लगाने से लोगों में काफी खुशी देखी गयी. श्री पांडे का माला पहना कर स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया. जिन गांवों में सोलर लाइट मुहैया की गयीं, उनमें सादिकपुर, नथनपुरा, पागुर कोठी, पीपरा, दीनदयालपुर, फकरूदीनपुर, पहाडपुर, भलुआडा, हरदिया, तरवारा, नथनपुरा, भलुआ, बालापुर आदि शामिल हैं. इस अवसर पर भाजपा नेता शिवकुमार मांझी, सुनील पांडे, विद्यासागर बैठा, हरेंद्र बैठा, रंजीत सिंह, अर्जुन मांझी, धर्मेंद्र पासवान, अमरेश पासवान, संजय मांझी, चंद्रेश्वर मांझी, परशुराम मांझी, सतीश मांझी, राकेश पासवान, रामाधार मांझी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें