हुजूर, पापा व भाई के हत्यारे दे रहे धमकी फोटो-13 फरियाद सुनते डीएम महेंद्र कुमार फोटो-14 शहजादी खातूनफोटो-15 लीलावती देवीफोटो- 16 निजामी मियांफोटो- 17 पंकज कुमार फोटो- 18 फरियाद सुनते एएसपी अरविंद गुप्ता सीवान. हुजूर, घर के ही लोग पापा, दादा व मेरे भाई के हत्यारे हैं और केस उठाने के लिए बराबर धमकी दे रहे हैं. मेरे दादा की हत्या 2012 में कर दी गयी. साथ ही मेरे पिता व भाई की भी हत्या इन लोगों ने कर दी. उक्त बातें जनता दरबार में एएसपी को आवेदन देते हुए एमएच नगर थाने के भगवानपुर के भीखपुर निवासी जूही कुमारी ने कहीं. उन्होंने कहा कि अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. केस उठाने को लेकर मुझे भी मारने की धमकी दे रहे हैं. चार वर्षों से मुख्य अभियुक्त परमेंद्र सिंह फरार चल रहे हैं. जूही एसपी को अपनी चाची लीलावती देवी के साथ आवेदन देने आयी थी, लेकिन एसपी की जगह जनता दरबार में सुनवाई कर रहे एएसपी को आवेदन दे कर अभियुक्तों की गिरफ्तार करने की गुहार लगायी, ताकि न्याय मिल सके. डीएम महेंद्र कुमार व एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार के दौरान बारी-बारी से लोगों की फरियाद सुनी. वहीं जनता दरबार में आयी दरौली थाना क्षेत्र के कनइला गांव के शहजादी खातून ने एएसपी से कहा कि मेरी जमीन पर करीब सात वर्षों से गांव के ही कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है. उसने कहा कि सात साल से जनता दरबार में कई बार आवेदन दिया, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है. जमीन के लिए मेरी डिक्री भी न्यायालय से हो गयी है, लेकिन ये लोग मुझे तंग कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस को भी आवेदन देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. वहीं गोरेयाकोठी के वाजिदपुर से आये निजामी मियां ने आवेदन दे कर कहा कि गांव के ही एक व्यक्ति मुझ पर व परिवार पर झूठा मुकदमा कर परेशान कर रहा है. इसी तरह जनता दरबार में आये विकलांग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनौती गांव के पंकज कुमार ने कहा कि थाना कांड संख्या 413/15 के अभियुक्तों को पुलिस नहीं गिरफ्तार कर रही है. इसी तरह लोगों ने बारी-बारी से जनता दरबार में शिकायतें कीं.
हुजूर, पापा व भाई के हत्यारे दे रहे धमकी
हुजूर, पापा व भाई के हत्यारे दे रहे धमकी फोटो-13 फरियाद सुनते डीएम महेंद्र कुमार फोटो-14 शहजादी खातूनफोटो-15 लीलावती देवीफोटो- 16 निजामी मियांफोटो- 17 पंकज कुमार फोटो- 18 फरियाद सुनते एएसपी अरविंद गुप्ता सीवान. हुजूर, घर के ही लोग पापा, दादा व मेरे भाई के हत्यारे हैं और केस उठाने के लिए बराबर धमकी दे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement