11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद असुरक्षित हैं दरौंदा पुलिसकर्मी

खुद असुरक्षित हैं दरौंदा पुलिसकर्मीसहमे-सहमे गुजारते हैं रातकभी हो सकता है बड़ा हादसाफोटो़ 24 – जर्जर स्थिति में दरौंदा का पुलिस भवन.दरौंदा़. सरकार भले ही पुलिस को स्मार्ट बनाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन देती हो, यहां जमीनी हकीकत कुछ दूसरी है़ दूसरे को सुरक्षा का भरोसा व विश्वास दिलानेवाले खुद असुरक्षित […]

खुद असुरक्षित हैं दरौंदा पुलिसकर्मीसहमे-सहमे गुजारते हैं रातकभी हो सकता है बड़ा हादसाफोटो़ 24 – जर्जर स्थिति में दरौंदा का पुलिस भवन.दरौंदा़. सरकार भले ही पुलिस को स्मार्ट बनाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन देती हो, यहां जमीनी हकीकत कुछ दूसरी है़ दूसरे को सुरक्षा का भरोसा व विश्वास दिलानेवाले खुद असुरक्षित हैं. दरौंदा थाना परिसर में वर्षों पुराने जर्जर भवन में पुलिस जवान किसी तरह अपना जीवन गुजार रहे हैं. इस कारण हरदम हादसा होने की आशंका बनी रहती है़ छत एवं दीवार से आये दिन प्लास्टर के छोटे-मोटे टुकड़े गिरते रहते हैं. पेयजल की व्यवस्था कहने भर की है और शौचालय की स्थिति जर्जर ही है़ सबसे अधिक परेशानी बारिश के दिनों में होती है़ तब बारिश की बूंदें टपकने लगती है़ इसके चलते आम लोग पूरी रात बारिश से बचाव का उपाय ढूंढ़ने में लगे रहते हैं. इस दौरान सर्प, बिच्छू आदि का भय सताता रहता है़ थाना भवन भी दयनीय हालत में है़ इसमें बारिश का पानी टपकता रहता है़ इसके चलते महत्वपूर्ण कागजात भी भीग जाते हैं. वहीं पुलिस को कागजात को सुरक्षित करना एवं अपने आवास में सुरक्षित रहना एक चुनौती बनी रहती है़ पुलिसकर्मियों के मुताबिक इतने के बावजूद बुनियादी सुविधा दिलाने की कोई पहल शुरू नहीं की गयी, वहीं किसी जनप्रतिनिधि का भी इस ओर ध्यान नहीं गया़ क्या कहते हैं थानाध्यक्षदेखिए, पुलिस का बैरक एवं आवास की स्थिति दयनीय है़ इसकी स्थिति की जानकारी से जिला मुख्यालय को अवगत करा दिया गया है़सुनील कुमार, थानाध्यक्ष, दरौंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें