महाराजगंज : अनुमंडल के एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ एसके प्रभात ने अपने-अपने कार्यालय में जनता दरबार लगा कर दो दर्जन से ऊपर मामलों की सुनवाई की. जनता दरबार में आवेदन के साथ गुहार करने वाले पीड़ितों लोगों के आवेदनों को एक – एक कर संबंधित अधिकारी के पास फोन कर मामले के निष्पादन के लिए अग्रसारित किया. एसडीओ के जनता दरबार में दरौंदा थाना क्षेत्र के हरिशंकर साह के पुत्र रामेश्वर साह ने डीलर द्वारा राशन नहीं देने की शिकायत की गई.
वहीं कटवार के हृदया महतो, शिव सागर महतो द्वारा राशन कार्ड के लिए शिकायत की गयी. वहीं सवान बिग्रह गांव उके शकिला खातुन द्वारा बैंक में खाता नहीं खेले जाने की शिकायत किया गयी. महाराजगंज प्रखंड के उप प्रमुख गणेश प्रसाद खरीफ फसल का डीजल अनुदान की राशि अभि तक खाते में नहीं जाने की शिकायत की एसडीओ ने त्वरित फोन कर महाराजगंज के बीडीओ से जवाब तलब किया बीडीओ ने कहा हमने बैंक को सारा कागजात सुपुर्द कर दिया है.
एसडीओ श्री कुमार ने पीएनबी बैंक मैनेजर से टेलिफोन से बात कर अविलंब किसानों के खाते में राशि आटीजीएस करने का निर्देश दिया. वहीं अन्य मामलों के निवारण के लिए दरौंदा / महाराजगंज के संबंधित अधिकारी को एसडीओ द्वारा पत्र लिखा गया. वहीं बसंतपुर थाना क्षेत्र के बिठुना गांव के अंजू देवी का शिकायत था कि आंगन बाड़ी सेविका चयन में गड़बडी की गयी है. जांच कर कार्रवाई करने का आदेश एसडीओ ने संबंधित सीडीपीओ को दिया. एसडीपीओ के जनता दरबार में महाराजगंज थाना क्षेत्र के रामापाली गांव निवासी व सेंट जोसेफ स्कूल के शिक्षक परमा नंद ने सरकारी जमीन से जाने वाले रास्ता को कुछ लोगों द्वारा अवरोध करने की शिकायत की लिखित रुप से की. अलावे इसके जमीन विवाद व दर्जन भर शिकायतों पर सुनवाई की गयी. एसडीपीओ ने टेलिफोनिक संपर्क कर अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया.