सीवान : शहर के श्रद्धानंद बाजार के प्रमुख रूई व्यवसायी राजेंद्र आनंद पिछले सोमवार से गायब हैं. व्यवसायी के पुत्र केके आनंद ने सोमवार को ही पुलिस को अपने पिता के गायब होने की सूचना दी थी, लेकिन तीसरे दिन भी पुलिस व्यवसायी का पता नहीं लगा सकी. परिजनों ने बताया कि राजेंद्र आनंद दाहा नदी स्थित अपने आवास पर रहते थे. सोमवार को प्रतिदिन की तरह सुबह में टहलने के लिए निकले, लेकिन वापस नहीं आये.
घर के सदस्यों ने बताया कि जब शाम तक पता नहीं चला, तो थाने को लिखित सूचना दी गयी. बताया जाता है कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के भदोही में होने की सूचना मिली, तो व्यवसायी के पुत्र अपने पिता की खोज में निकल गये. नगर इंस्पेक्टर प्रियरंजन ने बताया कि परिवार के लोगों ने थाने को लिखित सूचना दी है. पुलिस मामला दर्ज का जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि अभी व्यवसायी का कोई पता नहीं चल सका है.