सीवान में होगी वेरा जांच : डाॅ सदाब इस्मत इएनटी अस्पताल में होगी जांच फोटो- 02 -प्रेसवार्ता करते डाॅ सदाब,डाॅ सुनील जालान व अन्य. सीवान. सीवान के चिकित्सा जगत में अब एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है. जो बच्चे सुन पाते हैं की नहीं, इसकी जांच के लिए महत्वपूर्ण वेरा जांच के लिए लोगों को पटना व बनारस नहीं जाना पड़ेगा. यह सुविधा अब इएनटी चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बना चुके इस्मत कान, नाक एवं गला अस्पताल में मिलनी शुरू हो गयी है. इससे बुजुर्गों की भी सुनने में आ रही समस्या का भी इलाज हो सकेगा. इस्मत अस्पताल के इएनटी विशेषज्ञ डाॅ एमडी सदाब ने प्रेसवार्ता आयोजित कर वेरा जांच शुरू होने की घोषणा की. प्रेसवार्ता में शामिल बेंगलुरू के प्रख्यात इएनटी सर्जन डाॅ सुनील जालान, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ मंजु नाथ, गया के दंत चिकित्सक डाॅ फहद सिद्दीकी आदि ने बताया कि निश:क्त बच्चों के लिए वेरा जांच महत्वपूर्ण है. इससे जन्म लेने वाले बच्चों की भी स्क्रिनिंग कर जांच हो सकती है कि सुनाई दे रहा है या नहीं. डाॅ सदाब ने बताया कि यह मशीन दिल्ली के एलप्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से लगायी गयी है. आगे 20 बेड वाले कान, नाक एवं गला अस्पताल को पूरा करने की योजना है. मौके पर कंपनी के एरिया मैनेजर शांतनु कुमार ने कहा कि नवजात शिशुओं के लिए वेरा टेस्ट जरूरी है. इसके अतिरिक्त बुजुर्ग, लोग जिन्हें सुनाई देना बंद हो गया हो उनकी भी जांच संभव है.
सीवान में होगी वेरा जांच : डॉ सदाब
सीवान में होगी वेरा जांच : डाॅ सदाब इस्मत इएनटी अस्पताल में होगी जांच फोटो- 02 -प्रेसवार्ता करते डाॅ सदाब,डाॅ सुनील जालान व अन्य. सीवान. सीवान के चिकित्सा जगत में अब एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गयी है. जो बच्चे सुन पाते हैं की नहीं, इसकी जांच के लिए महत्वपूर्ण वेरा जांच के लिए लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement