विधायक ने जानीं लोगों की समस्याएंफोटो 26- दौरा के दौरान विधायक व अन्य. रघुनाथपुर(सीवान). विधायक हरिशंक यादव ने शनिवार को आधा दर्जन गावों का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याएं जानीं. नाला, ट्रांसफॉर्मर, वृद्धा पेंशन, मतदाता सूची में नाम, राशन कार्ड सहित कई समस्याओं से अवगत होकर विधायक ने लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान कराने का भरोसा दिया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि जनता ने मुझ पर जो भरोसा दिखा कर अपना प्रतिनिधि बनाया है. मै उस विश्वास को टूटने नही दूंगा़ मै लोगो से मिलकर उनकी समस्याओ को जान रहा हूं बहुत जल्द इसका समाधान भी निकाला जायेगा़इस टारी, सरहरवा, सैचानी, दिघवलिया, पिपरा, कटवार आदि गावो का दौरा करने के बाद मजिलसा स्थित सुरेंद्र सिंह के आवास पर पहुच कर अपने समर्थको के साथ बैठकर विचार विमर्श किये़ इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, छन्ने अंसारी, यादोलाल साह, सुनील सिंह, सफीउल्लाह रहमान,श्याम बीन, यागेंद्र भगत,रामु यादव, अलियास खां, प्रहलाद प्रसाद सहित दर्जनो लोग मौजूद थे़सड़क दुर्घटना में बाइकसवार घायलदरौली(सीवान). दरौली गुठनी मुख्य मार्ग पर आमने सामने की टक्कर में एक बाइकसवार बुरी तरह घायल हो गया़घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरौली गुठनी मुख्य मार्ग पर अगसडा गाव के समीप अमरपुर निवासी पप्पू राजभर दरौली बाजार से अपने गाव जा रहा था कि सामने तेज रफ्तार से आ रही ट्रक से धक्का लग गया जिससे बाईक बुरी तरह क्षतिग्रसत हो गया व बाईकसवार घायल हो गया़ घटना के तुरंत बाद ग्रामीणो द्वारा घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जंहा से सीवान रेफर कर दिया गया़ घटना की सूचना पर थानाप्रभारी विरेंद्र राम ने घटनास्थल पर पंहुच कर स्थिति की जानकारी ली. क्षतिग्रस्त बाइक व ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
BREAKING NEWS
विधायक ने जानीं लोगों की समस्याएं
विधायक ने जानीं लोगों की समस्याएंफोटो 26- दौरा के दौरान विधायक व अन्य. रघुनाथपुर(सीवान). विधायक हरिशंक यादव ने शनिवार को आधा दर्जन गावों का दौरा कर लोगों से उनकी समस्याएं जानीं. नाला, ट्रांसफॉर्मर, वृद्धा पेंशन, मतदाता सूची में नाम, राशन कार्ड सहित कई समस्याओं से अवगत होकर विधायक ने लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement