12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडल कारा में बंद कैदी की इलाज के दौरान मौत

सीवान : मंडल कारा में बंद एक कैदी की बुधवार की रात इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. तीन दिन पूर्व अवैध शराब की बिक्री के आराेप में महाराजगंज थाने के टेघरा निवासी पशुपति चौधरी (50) का जेल प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था. मानवाधिकार आयोग द्वारा मौत […]

सीवान : मंडल कारा में बंद एक कैदी की बुधवार की रात इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. तीन दिन पूर्व अवैध शराब की बिक्री के आराेप में महाराजगंज थाने के टेघरा निवासी पशुपति चौधरी (50) का जेल प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था. मानवाधिकार आयोग द्वारा मौत के कारणों की जांच की जायेगी. पशुपति चौधरी के घर से डीएसपी जीव कुमार प्रभात ने 21 दिसंबर को 16 सौ लीटर अवैध शराब बरामद की थी.

इसके बाद उसने सीजेएम के यहां आत्मसमर्पण कर दिया था.उसे बाद में कोर्ट ने जेल भेज दिया था. जेल प्रशासन के मुताबिक बुधवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मेडिकल बोर्ड द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

इस संबंध में जेल अघीक्षक राधे श्याम सुमन ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार कैदी पशुपति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. मौत की सूचना गृह व कारा विभाग के उच्चाधिकारियों तथा मानवाधिकार आयोग को दे दी गयी है.आयोग मौत के कारणों की जांच करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें