Advertisement
ट्रकों ने 10 पुलिसकर्मियों को कुचला, दारोगा समेत पांच की मौत
रोहतास आरोिपत का मोबाइल ढूंढ़ने गयी पुिलस टीम को जीटी रोड पर रौंदा शिवसागर (रोहतास) : रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एनएच-2 (जीटी रोड) पर कौआ डेहरी गांव के पास मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक ट्रक ने पुलिस टीम को रौंद डाला. मौके पर ही शिवसागर थाने के एक दारोगा समेत तीन […]
रोहतास
आरोिपत का मोबाइल ढूंढ़ने गयी पुिलस टीम को जीटी रोड पर रौंदा
शिवसागर (रोहतास) : रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में एनएच-2 (जीटी रोड) पर कौआ डेहरी गांव के पास मंगलवार तड़के करीब तीन बजे एक ट्रक ने पुलिस टीम को रौंद डाला. मौके पर ही शिवसागर थाने के एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और सैप के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों व घायलों को सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया, जहां हालत गंभीर होने के कारण तीनों घायलों को डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया.
सासाराम के डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि सोमवार की रात करीब ढाई बजे घटनास्थल से कुछ देर पहले शिवसागर थाने की पुलिस ने एनएच-2 से शराब के नशे में धुत एक बाइक सवार को पकड़ा था. बाइक को कौआ डेहरी गांव के पास पेट्रोल पंप परिसर में लगाने के बाद युवक को पुलिसकर्मी थाने ले गये. पूछताछ में युवक ने अपना मोबाइल घटनास्थल पर गिरने की बात कही. इसके बाद एक दारोगा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी युवक का मोबाइल खोजने घटनास्थल पहुंचे. पुलिसकर्मी सड़क पर मोबाइल खोज रहे थे कि कुदरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने दारोगा समेत छह पुलिसकर्मियों को रौंद दिया और सड़क से नीचे ट्रक को खड़ा कर चालक-खलासी भाग गये. हादसे में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और सैप के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये.
डीएसपी ने बताया कि पुलिसवालों को घसीटते हुए ट्रक सड़क से नीचे चला गया. ट्रक में फंसे शवों को एनएचएआइ (नेशनल हाइवे अॉथोरिटी ऑफ इंडिया) की क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी शवों व घायल पुलिसकर्मियों को एनएचएआइ के एंबुलेंस से सदर अस्पतालभेजा गया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी थी.
मृतक के नाम व पता
दारोगा अरुण कुमार राय, टिक्कर गांव, देवघर जिला, झारखंड
सिपाही (चालक) अशोक कुमार त्रिपाठी, रोझंई गांव, शिवसागर थाना, रोहतास
उमेश ठाकुर (सैप जवान ), सोनपुर गांव, भुरकुंडा थाना, झारखंड
घायल सैप जवानों की सूची
चमरू उरांव, पुरो गांव, रातू थाना, झारखंड
बालेश्वर प्रसाद, कतावां गांव, हिलसा थाना, नालंदा जिला
सुधीर कुमार ठाकुर, तैइदपुर गांव, देसरी थाना, वैशाली जिला
सीवान
रुकने का इशारा करने पर ट्रक कुचलते हुए आगे िनकल गया
जीरादेई/सीवान : सीवान-मैरवा मुख्य पथ पर जीरादेई मोड़ के पास गश्ती के दौरान मंगलवार तड़के एक ट्रक ने होमगार्ड के चार जवानों को कुचल दिया, जिनमें दो की मौत हो गयी. दो अन्य की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि जीरादेई थाने की पैट्रोलिंग टीम जीरादेई मोड़ पर पहुंची, जहां पहले से कुछ गाड़ियां खड़ी थीं. शक होने पर पैट्रोलिंग टीम जांच में जुट गयी. इस दौरान सीवान की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक को को पैट्रोलिंग टीम ने रुकने का इशारा किया, लेकिन पर चालक ने ट्रक की गति शेष पेज 21 पर
रुकने का इशारा करने
और बढ़ा दी और चार होमगार्ड जवानों को कुचलते हुए भाग निकला. घटनास्थल पर ही जवान मुटूर राम (50 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य जवान भगवान तिवारी (52 वर्ष) ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं, दो घायल जवान रवींद्र सिंह व मनोज त्रिपाठी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सूचना मिलते ही एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता, जीरादेई के थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद व अन्य पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. दोनों मृत होमगार्ड जवानों के शव पोस्टमार्टम के बाद जिला समादेष्टा कार्यालय लाया गया, जहां पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार, प्रभारी एसपी अरविंद कुमार गुप्ता, होमगार्ड कमांडेंट रीतेश्वर कुमार पांडेय व अन्य पुलिस पदाधिकारी और होमगार्ड जवानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. डीएम ने दोनों पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि का चेक परिजनों को सौंपा और परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने का आश्वासन दिया. वहीं, होमगार्ड के समादेष्टा श्री पांडेय ने अंत्येष्टि के लिए सात-सात हजार की राशि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement