17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थावे में रात भर पुलिस ने की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

मामला प्रेम प्रसंग में हुई मनीषा की हत्या का, परिजन व रवि घर छोड़ कर हुआ फरार गोरेयाकोठी : प्रेम प्रसंग के मामले में बुधवार को गोरेयाकोठी गांव की मनीषा की हत्या उसके प्रेमी ने चाकू से गोद कर कर दी थी. उसके बाद से प्रेमी व उसके परिजन घर छोड़ कर फरार हैं. गोरेयाकोठी […]

मामला प्रेम प्रसंग में हुई मनीषा की हत्या का, परिजन व रवि घर छोड़ कर हुआ फरार
गोरेयाकोठी : प्रेम प्रसंग के मामले में बुधवार को गोरेयाकोठी गांव की मनीषा की हत्या उसके प्रेमी ने चाकू से गोद कर कर दी थी. उसके बाद से प्रेमी व उसके परिजन घर छोड़ कर फरार हैं. गोरेयाकोठी पुलिस ने गुरुवार की रात गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के उदंतराय के बंगरा गांव में छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी उनके संबंध में पूछताछ की, लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था. रवि के संबंध में कोई ठोस ठिकाना नहीं मिलने पर पुलिस रात में खाली हाथ लौट आयी.
शुक्रवार को पुलिस ने मनीषा के परिजन से भी इस मामले में जानकारी ली और कई बिंदुओं पर भी पूछताछ की. इस मामले में उसकी मां सुशीला देवी के बयान पर रवि को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगने से पुलिस परेशान दिख रही है. इधर, परिजनों के मोबाइल नेटवर्क के आधार पर भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जब तक रवि की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक छापेमारी जारी रहेगी. सगे-संबंधियों से भी पूछताछ की जायेगी. उसके संबंधियों का ब्योरा निकाला जा रहा है. वहां पर भी छापेमारी की जायेगी.
दूसरे दिन भी घर पर छाया रहा मातम : मनीषा की हत्या के दूसरे दिन भी घर पर मातम छाया हुआ है. जब कोई आता है तो उसकी मां सुशीला रो-रो कर यही कहती है कि हमलोगों को नहीं मालूम था कि उसकी शादी के पहले ही उसकी हत्या हो जायेगी. वहीं उसके पिता पारस महतो की भी स्थिति ठीक नहीं है.
क्या कहते हैं अधिकारी
आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. साथ ही इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है. कुछ संदिग्ध नंबरों का सीडीआर भी निकाला जा रहा है.
सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें