Advertisement
जेल में बंद रह कर भी शहाबुद्दीन का राजद में बरकरार है दबदबा
सीवान : तेजाब हत्याकांड में दोषी करार दिये जाने के बाद सुर्खियों में आये पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की राजनीति से लेकर अपराध की दुनिया में लंबे समय तक दबदबा रहा है. संसदीय राजनीति में शहाबुद्दीन की लगातार दो दशक तक धाक रही. लगातार चार बार सीवान से सांसद चुने जाने के पूर्व जीरादेई से […]
सीवान : तेजाब हत्याकांड में दोषी करार दिये जाने के बाद सुर्खियों में आये पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की राजनीति से लेकर अपराध की दुनिया में लंबे समय तक दबदबा रहा है. संसदीय राजनीति में शहाबुद्दीन की लगातार दो दशक तक धाक रही.
लगातार चार बार सीवान से सांसद चुने जाने के पूर्व जीरादेई से दो बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया.पहली बार वर्ष 1990 में जीरादेई से निर्दलीय विधायक चुने गये. इसके बाद एक बार फिर 1995 में वे इस सीट से विजयी हुए. इसके बाद संसदीय राजनीति की ओर रुख किया.
वर्ष 1996 में पहली बार सीवान सीट से लोकसभा का चुनाव जीत कर संसद में पहुंचे. इसके बाद लगातार चार बार लोकसभा का सदस्य इस सीट से चुने गये. इस दौरान कोर्ट से सजा हो जाने के चलते चुनाव लड़ने से वंचित हो जाने के बाद पिछले 11 वर्ष से जेल में बंद हैं.
राजनीतिक सफरनामे के साथ अपराध का इतिहास भी काफी पुराना है. हत्या, जानलेवा हमला व धमकाने सहित करीब दो दर्जन से अधिक मामले पूर्व सांसद पर अब तक दर्ज हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement