सीवान : अब शौचालय पर भी लोग अवैध कब्जा करने लगे हैं, जिससे सरकारी विभाग के कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. यह समस्या सदर अस्पताल की है, जहां महीनों से बाहरी व्यक्तियों ने अस्पताल कैंपस स्थित ओपीडी के समीप स्थित अस्थायी पोस्टमार्टम हाउस के कैंपस के शौचालय में ताला जड़ कर रखा है और उसका प्रयोग अपने और परिजनों के लिए करते हैं.
इस समस्या के लेकर अस्पताल के कर्मियों ने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की, लेकिन इस समस्या पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है. मंगलवार को अस्पताल में एक कर्मी ने इस समस्या को लेकर उपाधीक्षक डाॅ एमके आलम से शिकायत की. उन्होंने इस समस्या को लेकर अस्पताल प्रबंधक को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया.
अस्पताल में आलाधिकारी बैठते हैं. इसके बाद भी वहां के शौचालय पर बाहरी व्यक्तियों का कब्जा है, लेकिन इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. जब उपाधीक्षक जानकारी हुई, तो वे हैरान हो गये. इधर, अवैध कब्जा होने के कारण रोजाना पोस्टमार्टम के समय काफी परेशानी का सामना अस्पताल के कर्मियों काे करना पड़ता है.
क्योंकि उसकी सफाई नहीं होने से निकलने वाले दुर्गंध से वे परेशान है. इस संबंध में उपाधीक्षक डाॅ एमके आलम ने बताया कि इसकी जानकारी मिली है. अवैध कब्जे को हटाने के लिए अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया गया है. जिन लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है, उनकी पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.