हुसैनगंज : प्रखंड क्षेत्र की सिधवल पंचायत के टिकरी बाजार में पंचायत स्तरीय राजद कार्यकर्ताओ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष धनंजय कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संगठन को धारदार बनाने के लिए नये सिरे से पंचायत कमेटी बनाने तथा अधिक-से-अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए सदस्य बनाने पर जोर दिया गया.
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत ही विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत हुई. इसके लिए हमलोग उनके आभारी हैं. अब फिर से संगठन को मजबूत करने के लिए सभी सदस्यों को लग जाने की जरूरत है.बैठक में राजदेव यादव, हरेराम यादव, रुदल यादव,अशोक भगत, धर्मेंद्र भगत, कन्हैया भगत, अजीत यादव, छोटे खान, पुतुल सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.