17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ महीने में तीन हत्याएं, सभी अनसुलझे

नौ महीने में तीन हत्याएं, सभी अनसुलझेरामगढा गांव की हत्याएं पुलिस के लिए बनी पहेली, ग्रामीणों में दहशतडर के मारे शाम ढलने के पहले ही अपने घर लौट रहे गांव के लोग पृथ्वीनाथ, लालबाबू और भोला सिंह के हत्यारे अब तक पकड़ से बाहरदरौंदा. थाना क्षेत्र के रामगढा गांव में नौ महीने में तीन हत्याएं […]

नौ महीने में तीन हत्याएं, सभी अनसुलझेरामगढा गांव की हत्याएं पुलिस के लिए बनी पहेली, ग्रामीणों में दहशतडर के मारे शाम ढलने के पहले ही अपने घर लौट रहे गांव के लोग पृथ्वीनाथ, लालबाबू और भोला सिंह के हत्यारे अब तक पकड़ से बाहरदरौंदा. थाना क्षेत्र के रामगढा गांव में नौ महीने में तीन हत्याएं होने से पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई है. पुलिस अभी पृथ्वीनाथ सिंह एवं लालबाबु सिंह हत्याकांड मामला सुलझा ही नहीं तब तक बुधवार की रात्रि भोला सिंह की हत्या से पूरे गांव में भय एवं दहषत बन गया है. 14 मार्च 2015 को रामगढा निवासी पृथ्वीनाथ सिंह अपने घर के बथान में सोये हुए थे कि बैखौफ अपराधियों ने करीब साढ़े 12 बजे गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. हालांकि परजिनों ने इस मामले में दो लोगों के नाम का भी खुलासा पुलिस के सामने किया था. परंतु उनकी गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. 12 नवंबर 2015 की रात्रि रामगढा निवासी लाल बाबू सिंह की भी हत्या घर के बरामदे में सोते समय कर दी गई थी. इस मामले में मृतक के परजिनों द्वारा पड़ोसी जनक सिंह समेत पर चार पर मामला दर्ज कराया था. जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपित जनक सिंह को गिरफ्तार कर सीवान जेल भेज दिया. लेकिन अन्य चार अभियुक्त अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. अभी इन हत्याओं का मामला सुलझा भी नहीं था कि भोला सिंह की हत्या कर अपराधियों ने पुलिस को एक बार फिर से चुनौती दे डाली. घटना को लेकर लोगों में भय एवं दहशत व्यापत है. अब ग्रामीणों के बीच चर्चा चलने लगी है कि अब किसकी बारी है. जिससे ग्रामीण अापराधिक घटनाओं को देखते हुए शाम के पहले घर लौट आना चाहते हैं. जबकि मृतक के भतीजे मनोज सिंह के बयान पर गांव के ही पृथ्वीनाथ सिंह समेत चार पर महाराजगंज थाना में मामला दर्ज किया है. हालांकि इस कांड में अभी तक पुलिस कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. वहीं पृथ्वीनाथ सिंह की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें