12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइन बाजार ने कैलगढ़ को चार विकेटों से हराया

लाइन बाजार ने कैलगढ़ को चार विकेटों से हरायाफोटो 05 -खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.बड़हरिया . सैफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में प्रखंड के नूराहाता ग्राउंड में हाफीजी इलेवन कैलगढ़ व लाइन बाजार (गोपालगंज) के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन जदयू नेता अमीरूल्लाह सैफी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. […]

लाइन बाजार ने कैलगढ़ को चार विकेटों से हरायाफोटो 05 -खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.बड़हरिया . सैफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में प्रखंड के नूराहाता ग्राउंड में हाफीजी इलेवन कैलगढ़ व लाइन बाजार (गोपालगंज) के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन जदयू नेता अमीरूल्लाह सैफी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. कैलगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए लाइन बाजार की टीम ने छह विकेटों पर 215 रन बना लिये. इस प्रकार लाइन बाजार ने कैलगढ़ को चार विकेटों से हरा दिया. 80 रन की पारी खेलने वाले हैप्पी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर स्थानीय मुखिया संजय प्रसाद, आयोजक जुनैद सैफी, अश्फाक सैफी, इरफान अहमद, सरपंच मुख्तार अहमद, सजिउल्लाह सैफी, मेराज, अतिकुर, आरिफ, अफाक आदि मौजूद थे.बदमाशों ने युवक को घायल कर 20 हजार रुपये छीनेबड़हरिया. प्रखंड के भोपतपुर गांव में एक युवक से मारपीट कर 20 हजार रुपये छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. विदित हो कि भोपतपुर गांव के मो हबीब का पुत्र नूर आलम (20) गुरुवार की सुबह बालू व मिट्टी का पैसा देने माधोपुर बाजार जा रहा था. तभी रास्ते में सरैया गांव में गिरिटोला के अवधेश भारती व अन्य लोगों ने उससे रुपये छीनने लगे. जब नूर आलम ने कहा कि मैं आपलोगों को पहचान रहा हूं, तो बदमाशों ने नूर आलम को लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. घायल नूर आलम की बांयी आंख व पीठ पर काफी चोट आयी है. डाॅक्टरों ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए सीवान रेफर कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें