सीवान . जवाहर नवोदय विद्यालय में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री डॉ मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी और उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आर कपूर ने की. इस अवसर पर शिक्षक अशोक कुमार, एसके सिन्हा, एके शर्मा, पीके मिश्र, राजेश कुमार, एमके चौधरी, आशुतोष ,आर रंजन, आरपी झा,पीसी सैवी, पी मालिनी, मुकेश तिवारी व अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ आर कपूर ने डॉ आजाद के चित्र पर पुष्पापर्ण किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्रओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विचार व्यक्त किया. उक्त अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मौलाना आजाद हिंदू-मुसलिम एकता के जीवंत प्रतीक थे और वर्तमान संदर्भ में सद्भाव को ध्यान में रखने पर उनकी प्रासंगिकता और बढ़ जाती है. ऐसे महापुरुषों के जीवन चरित्र व शिक्षा को वास्तविक अर्थो में व्यावहारिक रूप देकर ही स्वयं और समाज को संवारा जा सकता है. वरीय शिक्षक अशोक कुमार ने कहा कि आज समाज एवं राष्ट्र को मौलाना आजाद सरीखे राष्ट्रभक्तों व मनीषी जनों की सख्त जरूरत है. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एके शर्मा ने किया. कार्यक्रम का आयोजन सीसीए प्रभारी एमके चौधरी ने किया.
हिंदू-मुसलिम एकता के प्रतीक थे अबुल कलाम : डॉ कपूर
सीवान . जवाहर नवोदय विद्यालय में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री डॉ मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी और उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ आर कपूर ने की. इस अवसर पर शिक्षक अशोक कुमार, एसके सिन्हा, एके शर्मा, पीके मिश्र, राजेश कुमार, एमके चौधरी, आशुतोष ,आर रंजन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement