जीरादेई : थाना क्षेत्र के श्यामपुर पुल के पास एक टेंपो के पलटने से आधा दर्जन यात्री मामूली रूप से घायल हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की दोपहर मैरवा से सीवान की ओर आ रहे टेंपो पर क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. टेंपो ज्यों ही श्यामपुर पुल के पास पहुंचा, चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया,
जिसके चलते टेंपो बीच सड़क पर पलट गया. इस दौरान स्थानीय लोंगों के सहयोग से घायल यात्रियों को बाहर निकाला गया तथा इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया.