बड़हरिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की बड़हरिया शाखा के तत्वावधान में गुरुवार को प्रकाश पर्व दीपावली मनायी गयी. इस अवसन पर अपने प्रवचन के दौरान इंदू बहन ने कहा कि प्रजापिता द्वारा नयी आत्माएं रची जाती हैं.
उन्होंने कहा कि भक्तिमार्ग में लौकिक व पारलौकिक ईश्वर को याद करते हैं. विकारों को जलाये बिना दीपावली अधूरी है. उन्होंने कहा कि मन के रावण को मारे बिना रामराज की स्थापना नहीं हो सकती. प्रत्येक मनुष्य में ईश्वर का वास होता है. उन्होंने कहा कि मन से सदा के लिए ईर्ष्या व द्वेष को निकालना आवश्यक है, तभी विजय की प्राप्ति हो सकती है. मौके पर गणेश भाई, रघुनाथ भाई, ज्योति बहन, राजदेव भाई, श्रीनाथ भाई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.