दीपावली स्वच्छता का भी त्योहार हैघर-आंगन व गली तक की सफाई में जुटे रहते हैं लोग स्वच्छता, संपन्नता व ऐश्वर्य का संदेश लेकर आती है दीपावली सीवान. दीपावली को ज्योति व प्रकाश का पर्व कहा जाता है और इस दिन लक्ष्मी-गणेश के पूजन का विशेष महत्व है. इस लिए दीपावली को लक्ष्मी पूजा भी कहा जाता है. मान्यता के अनुसार 14 वर्ष वनवास की समाप्ति के बाद लंका पर विजय प्राप्त कर भगवान श्रीराम लक्ष्मण व जानकी सहित अयोध्या लौटे थे. इस दिन अयोध्यावासियों ने दीप जला कर पूरे नगर को प्रकाशमय कर दिया था और खुशियां मनायी थीं. तभी से इस पर्व का आरंभ हुआ. समय के अनुसार आगे चल कर इसमें लक्ष्मी पूजन भी शामिल हुआ. लक्ष्मी के आगमन से पूर्व घर-आंगन की सफाई की जाती है. असल मायने में दीपावली स्वच्छता का भी पर्व है, जो स्वच्छता और संपन्नता का संदेश लेकर आती है. वैसे भी स्वास्थ्य को अमूल्य धन की संज्ञा दी गयी है और स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता का विशेष महत्व है. ऐसे में दीपावली स्वच्छता, ऐश्वर्य व संपन्नता का संदेश लेकर आती है. कार्तिक मास को सनातन संस्कृति में काफी महत्व है और इसे त्योहारों का महीना भी कहा जाता है. कार्तिक मास शुरू होते ही घरों की सफाई, रंग-रोगन के काम में लोग जुट जाते हैं. घर से लेकर आंगन व गली तक को चकाचक करने में सभी जुट जाते हैं, क्योंकि लक्ष्मी का स्वागत जो करना है. दुकानदार तो विशेष कर अपनी दुकान की सफाई और रंग-रोगन में जुटे रहते हैं.
दीपावली स्वच्छता का भी त्योहार है
दीपावली स्वच्छता का भी त्योहार हैघर-आंगन व गली तक की सफाई में जुटे रहते हैं लोग स्वच्छता, संपन्नता व ऐश्वर्य का संदेश लेकर आती है दीपावली सीवान. दीपावली को ज्योति व प्रकाश का पर्व कहा जाता है और इस दिन लक्ष्मी-गणेश के पूजन का विशेष महत्व है. इस लिए दीपावली को लक्ष्मी पूजा भी कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement