सीवान : शहर के दरबार सिनेमा परिसर स्थित मोबाइल दुकानदार राजीव कुमार श्रीवास्तव से सोमवार की रात पाल नगर में 10 लाख रुपये लूटे जाने की खबर से पूरा शहर पटा रहा. आरोही मोबाइल के मालिक राजीव कुमार श्रीवास्तव ने रुपये लूटे जाने की बात से साफ इनकार किया. उन्होंने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर बाइक से फतेपुर आवास जा रहे थे.
रास्ते में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछा किया तथा घर के समीप मारपीट कर बैग छीन लिया. उन्होंने बताया कि बैग में कागजात व अन्य सामान थे. उन्होंने बैग में रुपये होने की बात से इनकार किया.
इधर, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि घटना तो हुई है, लेकिन बैग में दुकान की चाबी के अलावा कुछ नहीं था. 10 लाख रुपये लूटे जाने की बात को उन्होंने गलत बताया. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में लिखित शिकायत मिली है. एफआइआर दर्ज की जायेगी.