Advertisement
सीएम बताएं लालू से हाथ मिलाने का राज : गडकरी
सीवान : रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पश्चिमी हरिहांस गांव में केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्री व बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी व केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनावी सभा को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में आने के पहले लालू प्रसाद के शासन को […]
सीवान : रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पश्चिमी हरिहांस गांव में केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्री व बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी व केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने चुनावी सभा को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में आने के पहले लालू प्रसाद के शासन को जंगल राज कहते थे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने जंगलराज के शाहंशाह से दोस्ती क्यों की? सवालिया लहजे मेंउन्होंने कहा कि क्या लालू प्रसाद बदल गये या जंगलराज की परिभाषा बदल गयी. महागठबंधन पर परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी में पीएम के परिवार का पीएम,सीएम के परिवार का सीएम नहीं बनता. बीजेपी में पार्टी का कार्यकर्ता ही पीएम या सीएम बनता है.
गडकरी ने कहा कि बिहार के इंजीनियर व कारीगर दूसरों प्रदेशों में जाकर पुल व अन्य प्रकार का निर्माण कार्य करते हैं, लेकिन बिहार में उनको अवसर नहीं मिल पाता है.
लालू प्रसाद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनको बिहार का विकास नहीं अपने दोनों बेटों के रोजगार की चिंता है. सीवान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गोपालगंज से छपरा तक राट्रीय उच्च पथ के निर्माण के लिए उन्होंने 750 करोड़ रुपए दिये हैं. चुनाव बाद कार्य शुरु हो जायेगा. वहीं दूर संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि लालू प्रसाद राज्य के युवाओं के हाथों में लाठी थमाना चाहते हैं.
लेकिन प्रधानमंत्री युवाओं के हाथ में कंप्यूटर,कलम व स्मार्ट फोन देकर डिजिटल इंडिया की बात करते हैं. उन्होंने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पहलवानों को राज्य के विकास की नहीं नरेंद्र मोदी को रोकने की चिंता है. उन्होंने मतदाताओं से कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार अगर नहीं बनी, तो लालू प्रसाद चारा घोटाला की तरह केंद्र द्वारा दिये गये 165 हजार करोड़ के विशेष पैकेज का घोटाला कर देंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में 44 कॉल सेंटर डीपीओ खोलने की योजना है.
एक कॉल सेंटर सीवान में भी खुलेगा. मौके पर उज्जैन के सांसद चिंतामणि मालवीय, जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, बीजेपी प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह, सांसद ओम प्रकाश यादव, रामाकांत पाठक, संजय पांडेय, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, नंद प्रसाद चौहान, शिव कुमार मांझी, शर्मा नंद राम, प्रद्युम्न राय, राजाराम साह, पूनम गिरि उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा व संचालन सरोज सिंह राणा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement