शवसीवान : नगर थाना क्षेत्र के सोनाटोली मुहल्ला स्थित सोना-चांदी की एक बंद दुकान से पुलिस ने ताला तोड़ कर एक शव को बरामद किया. शव दुकानदार रंजीत कुमार सोनी का बताया जाता है.
बुधवार को आसपास के दुकानदारों ने बंद दुकान से निकल रही दुर्गंध के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की देख-रेख में दुकान का ताला तोड़ कर शव को निकाला गया.
परिजनों ने बताया कि रंजीत सोमवार की रात से खाना खाकर निकला, उसके बाद से घर नहीं आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुटी हुई है.