सभी पंचायतों में इवीएम पर दिया जायेगा मतदाताओं को प्रशिक्षण
गोरेयाकोठी : एक नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर पंचायतवार इवीएम का प्रशिक्षण मतदाताओं को दिया जायेगा, ताकि वोट के दिन मतदाताओं को मत का प्रयोग करने में कोई परेशानी न हो सके.
इसको लेकर नौ से लेकर 26 अक्तूबर तक पंचायत वार प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें पंचायत सचिव, विकास मित्र व न्याय सचिव शामिल रहेंगे.
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ श्री निवास ने बताया कि नौ अक्तूबर कर्णपुरा व सतवार पंचायत, 10 को मोहम्मदपुर व सिसइ पंचायत, 12 को शानी बसंतपुर व सैयदपुरा पंचायत, 14 को सरारी उत्तर व हेतीमपुर, 15 को जामो व मझवलिया, 16 को सरारी उत्तर व हरिहरपुर कला, 17 को भीठी व दुधरा, 19 को हरपुर व बिंदवल, 25 को गोरेयाकोठी व सरारी दक्षिण व 26 अक्तूबर बरहोगा पुषोत्तम व शादीपुर में मतदाताओं को इवीएम पर प्रशिक्षण दिया जायेगा.