सीवान : सीवान शहर की आबादी लाखों में है, लेकिन शहरवासियों के स्वस्थ मनोरंजन व सुबह में टहलने के लिए एक भी पार्क नहीं होने से शहरवासी काफी निराश व परेशान हैं.
हालांकि शहर के गोपालगंज मोड़ पर देशरत्न राजेंद्र प्रसाद के नाम पर एक पार्क है, लेकिन वहां भौतिक रूप से देखा जाये तो केवल बोर्ड लगा है, पार्क जैसा कुछ भी देखने को नहीं. सीवान जैसे शहर में एक भी पार्क का नहीं होना स्थानीय प्रशासन की लापरवाही का जीता-जागता नमूना है.
समय-समय पर शहर के लोगों द्वारा शहर में पार्क बनाने की मांग बार-बार की जाती रही है, लेकिन लोगों को आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं मिला. गौरतलब हो कि पिछले 12 जनवरी , 2012 को मुख्यमंत्री की सेवा यात्र के दौरान सीवान में आयोजित जनता के दरबार में शहर के मालवीय नगर निवासी अधिवक्ता रामपृत मिश्र व उनके साथियों ने मुख्यमंत्री को एक आवेदन देकर शहर के मालवीय चौक के समीप खाली पड़ी सरकारी जमीन पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के नाम पर एक पार्क बनाने की मांग की थी.
सीएम ने इस आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर विकास विभाग के सचिव को बुला कर उक्त भूमि का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जनता के दरबार के दूसरे दिन नगर विकास विभाग के सचिव तो भूमि का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे, लेकिन उनके निर्देश पर सीवान नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश ने मालवीय चौक आकार भूमि का निरीक्षण किया था, उस वक्त नगर के दर्जनों गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे.
लोगों से वार्ता करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन इस निरीक्षण के एक वर्ष से अधिक हो गये, लेकिन अभी तक मालवीय पार्क बनाने के संबंध में नगर विकास विभाग ने एक कदम भी नहीं उठाया है.
* क्या कहते हैं अधिकारी
देखिए, मुख्मंत्री के निर्देश पर भूमि का निरीक्षण किया गया था. भूमि शिक्षा विभाग की है. नगर पर्षद ने उच्च अधिकारियों के यहां प्रतिवेदन भेज दिया है. शायद उच्च अधिकारियों ने शिक्षा विभाग से भूमि मांगी थी, लेकिन शिक्षा विभाग ने भूमि देने से इनकार कर दिया. इस संबंध में ज्यादा जानकारी पटना में बैठे उच्च अधिकारी ही दे सकते हैं.
राजीव रंजन प्रकाश, कार्यपालक पदाधिकारी, सीवान नगर पर्षद