Advertisement
पत्थरबाजी में छह घायल
मैरवा के इंगलिस में नमाज के बाद फोटो खींचने पर हुआ विवाद गांव में कैंप कर रही पुलिस मैरवा : प्रखंड के इंगलिश गांव में ईद की नमाज अदा करने के वक्त एक युवक द्वारा फोटो खींचने पर नाराजगी जाहिर करने के बाद मारपीट हो गयी़ इसके बाद दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी होने लगी, […]
मैरवा के इंगलिस में नमाज के बाद फोटो खींचने पर हुआ विवाद
गांव में कैंप कर रही पुलिस
मैरवा : प्रखंड के इंगलिश गांव में ईद की नमाज अदा करने के वक्त एक युवक द्वारा फोटो खींचने पर नाराजगी जाहिर करने के बाद मारपीट हो गयी़ इसके बाद दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी होने लगी, जिसमें दोनों पक्षों के दो लड़के घायल हो गये.
सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ ही तीन थानों की पुलिस भी पहुंच गयी़ स्थिति की गंभीरता भांप जिले से एसडीओ दुर्गेश कुमार व एएसपी अशोक कुमार सहित वज्रवाहन ने पहुंच स्थिति को काबू में किया़ गांव के बुद्घिजीवी वर्ग को बुला कर मामले को शांत किया गया़ तनाव को देख वहां पुलिस कैंप कर रही है़
वहीं दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है़ बताया गया कि ईद की नमाज अदा कर जब लोग निकल रहे थे, उसी समय गांव का मुकेश पटेल मोबाइल से मेले में आयी कुछ लड़कियों का फोटो खींच रहा था, जिसका विरोध कुछ लड़कों ने किया. इसके बाद भी दोनों पक्ष के लड़के उलझ गये व दोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी.
इसमें करीब छह लोग घायल हो गये. सूचना दिये जाने के बाद मैरवा, नौतन व गुठनी थानों की पुलिस व एसडीओ व एएसपी भी दंगारोधक पुलिस के साथ पहुंचे. प्रशासन ने दोनों पक्षों के लोगों को बुला कर शांति समिति की बैठक कर मामले को सुलझाने की कोशिश की़ ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि मामले को बढ़ने नहीं दिया जायेगा़
थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद ही एफआइआर दर्ज होगी. वहीं शांति भंग करने के मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी़ उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रित है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement