फोटो- 09- जनता दरबार में पहुंचे फरियादी.जनता दरबार में डीडीसी ने सुनी लोगों की फरियाद सीवान. हुजूर, मुखियापति ने जॉब कार्ड ले लिया है और मजदूरी मांगने पर धमकी दे रहे हंै. कहते हैं कि दोबारा नहीं आना. उक्त बातें सदर प्रखंड की मकरियार पंचायत के तीन दर्जन से अधिक मजदूरों ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुहार लगाते हुए कहीं. इस दौरान जनता दरबार में आये फरियादियों का मामला डीडीसी रविकांत तिवारी ने सुना. जनता दरबार में 159 मामलों की सुनवाई की गयी और त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. मकरियार पंचायत से पहुंचे मजदूरों में बहारन राम, तिलक राम, जय राम चौधरी, सुनीता देवी, राधिका कुंवर, गुलजारी देवी, अमिका देवी, हरि शंकर खरवार, शांति देवी, सिंहासन साह, त्रिलोकी, लाल जी चौधरी, सुदमिया देवी, सैरून खातून, बनरासी खरवार, अमिना खातून आदि शामिल थे. दिये हुए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि पंचायत की मुखिया सुनीता देवी के पति गणेश गुप्ता द्वारा जॉब कार्ड ले लिया गया है और मजदूरी करने के बाद भी मजदूरी मांगने पर नहीं दी जा रही है.साथ ही हमलोगों से अंगूठे का निशान भी लगवा लिया गया है. हमलोगों ने मनरेगा अंतर्गत पोखरा, सड़क, खाड़ में मिट्टी कटाई का काम किया है. साथ ही अपनी पंचायत में पौधारोपण भी किया है. वहीं एसपी को आवेदन दे कर दरौंदा थाना क्षेत्र के भाउछपरा के राजकुमारी देवी ने गुहार लगायी है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा मुकदमा नहीं उठाने के कारण मारपीट की. मामले में थाने में आवेदन देने के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. इससे हमलोग काफी दहशत में हैं.
हुजूर, मुखियापति जॉब कार्ड लेकर नहीं दे रहे मजदूरी
फोटो- 09- जनता दरबार में पहुंचे फरियादी.जनता दरबार में डीडीसी ने सुनी लोगों की फरियाद सीवान. हुजूर, मुखियापति ने जॉब कार्ड ले लिया है और मजदूरी मांगने पर धमकी दे रहे हंै. कहते हैं कि दोबारा नहीं आना. उक्त बातें सदर प्रखंड की मकरियार पंचायत के तीन दर्जन से अधिक मजदूरों ने जिलाधिकारी के जनता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement