Advertisement
पिटाई के विरोध में ग्रामीणों ने एचएम को बनाया बंधक
तरवारा : बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर लालगढ़ राजकीय मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी दीप शिखा के पति अजय कुमार सिंह द्वारा रविवार की शाम भवानी बाजार स्थित विद्यालय की आठवीं कक्षा के दो छात्रों की पिटाई करने के विरोध में अभिभावकों ने सोमवार को विद्यालय में हंगामा किया. छात्र व अभिभावक एचएम व उनके पति […]
तरवारा : बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर लालगढ़ राजकीय मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी दीप शिखा के पति अजय कुमार सिंह द्वारा रविवार की शाम भवानी बाजार स्थित विद्यालय की आठवीं कक्षा के दो छात्रों की पिटाई करने के विरोध में अभिभावकों ने सोमवार को विद्यालय में हंगामा किया. छात्र व अभिभावक एचएम व उनके पति पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग क र रहे थे. मौके पर पहुंचे सीओ ने समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
बताया गया है कि देवनाथ शर्मा के पुत्र वीरेंद्र कुमार व धर्मदेव यादव के पुत्र संदीप यादव को अजय सिंह ने रविवार की शाम भवानी बाजार के पास पकड़ कर पीट दिया. घटना की जानकारी मिलने पर अभिभावक व ग्रामीण आक्र ोशित हो गये और सोमवार की सुबह करीब आठ बजे ही सरपंच गौरीशंकर सिंह के दरवाजे पर पहुंच कर उनका घेराव कर एचएम के पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच एचएम को करीब तीन घंटों तक बंधक बनाये रखा और नारोबाजी की.
विद्यालय के छात्र कृष्ण कुमार,फैजान अहमद, रब्बे आलम, इरशाद हुसैन, संदीप कुमार, रंजीत कुमार, ऋ तु कुमार,उमेश कुमार, आंसू कुमार, रमेश कुमार, गुड्डू कुमार सहित अन्य का आरोप था कि नि:शुल्क वितरण के लिए आयीं पुस्तकों के एवज में प्रति छात्र सौ से दो सौ रु पये लिए जा रहे हैं.
नामांकन में तीन सौ व टीसी के रूप में सौ रु पये लिए जा रहे हैं. मेनू के अनुसार एमडीएम नहीं बनता है. बच्चों का कहना था कि पैसे नहीं देने वाले बच्चों को किताबें नहीं दी जा रही थीं, जिसका कई छात्रों ने विरोध किया था. इसी बात से नाराज एचएम के पति अजय कुमार सिंह ने दोनों छात्रों को पीटा है.
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया पर छात्र व अभिभावक नहीं माने और वरीय अधिकारी को बुलाने की जिद पर अड़ गये. सूचना पर पहुंचे सीओ वकील सिंह ने समझाते हुए एचएमपति पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद अभिभावक व छात्र शांत हुए. इस संबंध में एचएम दीप शिखा ने कहा कि पति व मुझ पर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद है. एक सोची समझी साजिश के तहत बदनाम करने की नीयत से आरोप लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement