12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर कॉलेजों में भी नामांकन के लिए उमड़ रही भीड़

बड़हरिया : मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र बेहतर कॉलेजों में नामांकन कराने व आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं. मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में कुछ ऐसे भी हैं, जो अपने नजदीक के +2 स्कूल में नामांकन कराना चाहते हैं. इसी के तहत प्रखंड के उच्च विद्यालय सह इंटर […]

बड़हरिया : मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र बेहतर कॉलेजों में नामांकन कराने व आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं. मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में कुछ ऐसे भी हैं, जो अपने नजदीक के +2 स्कूल में नामांकन कराना चाहते हैं.
इसी के तहत प्रखंड के उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दीनदयालपुर में इंटरमीडिएट के विज्ञान व कला संकाय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रधानाध्यापक योगेंद्र मिश्र ने बताया कि मैट्रिक पास छात्र छात्राओं को नामांकन फॉर्म दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक विज्ञान संकाय में 10-15 फॉर्म वितरित हो चुके हैं, जबकि कला संकाय में नामांकन फॉर्म वितरित नहीं हुए हैं. श्री मिश्र ने बताया कि अभी मैट्रिक का अंक प्रमाण पत्र नहीं आया है.
इसलिए नामांकन नहीं हो पाया है. लेकिन नामांकन करानेवाले छात्र-छात्राओं में उत्साह देखा जा रहा है. बता दें कि विज्ञान संकाय में 120 व कला संकाय में 120 सीटें हैं. यह दीगर बात है कि +2 में एक भी शिक्षक का नियोजन नहीं हुआ है. बताया जाता है कि सत्र 2014-16 के लिए इंटर की मान्यता प्राप्त हुई थी, लेकिन उस सत्र में एक भी नामांकन नहीं हो पाया था.
सच तो यह है कि संसाधनों के अभाव व शिक्षकों की कमी के बीच विद्यालय प्रबंधन +2 में नामांकन लेने में रुचि नहीं ले पा रहा है. लेकिन सवाल यह है कि बिना शिक्षक +2 की पढ़ाई कैसे होगी. पहले ही महज सात शिक्षकों पर 14 सौ छात्र हैं. यानी एक शिक्षक पर दो सौ छात्र. ऐसे में पढ़ाई कैसे होगी, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें