रघुनाथपुर . विधान परिषद चुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार जायसवाल शनिवार को रघुनाथपुर क्षेत्र में जन संपर्क करेंगे. उक्त बातें राजद नेता डब्ल्यू खान ने कहीं. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, मुन्ना अंसारी, सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, कपिल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थेे. भाजपा नेता ने किया जनसंपर्करघुनाथपुर . विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी. जनप्रतिनिधियांे ने टुन्ना जी पांडेय को चुनने का मन बना लिया है. उक्त बातंे भाजपा नेता रामेश्वर सिंह ने रघुनाथपुर में जनसंपर्क के दौरान कहीं़ उन्होंने टुन्ना जी पांडेय के नामांकन में ज्यादा-से-ज्यादा की संख्या में भाग लेने का आह्वान किया..सात मवेशियों की मौतअसांव . थाना क्षेत्र के असांव गांव में सात मवेशियों की मौत हो गयी. मौत के कारणांे के बारे कुछ लोगों का कहना है कि मसूरिया खाने से पशु मर रहे हैं जबकि कुछ लोगों कहना है कि भीषण गरमी के कारण पशुआंे की मौत हो रही है़ मरने वाले पशुआंे में असाव गांव के अंतिम साई की दो भैंसे, दुदही टोला निवासी अनिरुद्घ यादव की एक गाय, असंव निवासी बद्री सिंह की दो गाय्ें, नारायना पुल निवासी अजीत यादव की दो भैंसें शामिल हैं़पेंशनधारियों की होगी नि:शुल्क जांचअसांव . सेंट्रल बैंक परिसर में 14 जून को बैंक के सभी पेंशनधारियांे की नि:शुल्क जांच की जायेगी. उक्त जानकारी सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने दी़ उन्हांेने बताया कि सभी पेंशन धारियों की स्वास्थ्य की जांच की जायेगी
BREAKING NEWS
गंठबंधन के उम्म्ीदवार आज करेंगे जनसंपर्क
रघुनाथपुर . विधान परिषद चुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार जायसवाल शनिवार को रघुनाथपुर क्षेत्र में जन संपर्क करेंगे. उक्त बातें राजद नेता डब्ल्यू खान ने कहीं. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव, मुन्ना अंसारी, सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, कपिल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थेे. भाजपा नेता ने किया जनसंपर्करघुनाथपुर . विधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement