13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के निबंधन में हो रही पैसे की वसूली

महाराजगंज : शहर का अवर निबंधन कार्यालय आजकल बिचौलियों के कब्जे में है. जमीन खरीदने व बेचने के लिए यहां नाजायज पैसे की वसूली की जाती है. प्रदेश कांग्रेस महासचिव कुंतल कृष्ण, जिला कांग्रेस महासचिव बंगरा निवासी रमेश उपाध्याय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागमणि सिंह, अधिवक्ता रवींद्र सिंह, अधिवक्ता पीपी रंजन, सत्येंद्र सिंह व राजद […]

महाराजगंज : शहर का अवर निबंधन कार्यालय आजकल बिचौलियों के कब्जे में है. जमीन खरीदने व बेचने के लिए यहां नाजायज पैसे की वसूली की जाती है.
प्रदेश कांग्रेस महासचिव कुंतल कृष्ण, जिला कांग्रेस महासचिव बंगरा निवासी रमेश उपाध्याय, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागमणि सिंह, अधिवक्ता रवींद्र सिंह, अधिवक्ता पीपी रंजन, सत्येंद्र सिंह व राजद के जिला महासचिव अमरेंद्र कुमार का कहना था कि सरकार द्वारा निर्धारित दर से 10 फीसदी राशि,ऑफिस सिरिस्ता के अलावा अन्य चार्ज लगा कर पैसे की वसूली की जाती है.
इसमें कार्यालय के लोगों की मिली-भगत से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं इस संबंध में अवर निबंधन कार्यालय के निरीक्षक सच्चितानंद पोद्दार का कहना था कि जमीन रजिस्ट्री में निर्धारित दर से अधिक पैसे नहीं लेने हैं साथ ही सिरिस्ता या जमीन निरीक्षण के नाम पर कोई राशि नहीं लेनी है. अगर अवैध राशि लेता है, तो जांच में पाये जाने पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें