Advertisement
विभिन्न मामलों में आधा दर्जन प्राथमिकियां दर्ज
महाराजगंज : थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी शिवनाथ तिवारी के पुत्र नीरज तिवारी ने महाराजगंज थाने में आवेदन देकर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसमें कहा गया है कि गांव के ही अमर ठाकुर व धर्मनाथ शर्मा के बीच जमीन विवाद को लेकर मामला हाथापाई में बदल गया. मैं बीच-बचाव करने गया, तो गेल […]
महाराजगंज : थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी शिवनाथ तिवारी के पुत्र नीरज तिवारी ने महाराजगंज थाने में आवेदन देकर मारपीट का आरोप लगाया है, जिसमें कहा गया है कि गांव के ही अमर ठाकुर व धर्मनाथ शर्मा के बीच जमीन विवाद को लेकर मामला हाथापाई में बदल गया. मैं बीच-बचाव करने गया, तो गेल ठाकुर के पुत्र अमर ठाकुर, संजय तिवारी, मुन्ना तिवारी, मनोज तिवारी झगड़ा कर रहे थे. बचाव करने में मेरा हाथ कट गया.
वहीं उपरोक्त लोगों द्वारा मेरी अंगूठी चुरा ली गयी, जिसका आवेदन महाराजगंज थाने में दिया गया है. थानाप्रभारी रजनीकांत ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी संख्या 341/15 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. वहीं एक अन्य मामले में देवरिया निवासी विकर्मा शर्मा के पुत्र उदेश्वर शर्मा व कृष्णा प्रसाद के बीच केस उठाने को लेकर मारपीट हो गयी.
उदेश्वर शर्मा ने दिये बयान में कहा है कि कृष्णा प्रसाद, शैलेंद्र साह, अरबिंद साह, संजीव साह, हरिहर साह व शत्रुघ्न साह ने केस सुलह के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगा कर आवेदक के साला मुक्तिनाथ शर्मा को पटेढ़ी बाजार जाने के वक्त गाली-गलौज व मारपीट की और श्री शर्मा से 25 हजार रुपये की मांग की. इनकार करने पर मारपीट की गयी व चेन व 10 हजार रुपये नकद छीन लिये. इस संबंध में थाने में कांड संख्या 110/15 दर्ज करायी गयी है.
दूसरी ओर थाना क्षेत्र के महुआरी निवासी रामअशीष सिंह के पुत्र स्वामीनाथ सिंह ने गांव के ही अप्पू सिंह, पप्पू सिंह, अभय सिंह, मोटेन सिंह व दो अज्ञात के खिलाफ बांस काटने से मना करने पर मारपीट करने की प्राथमिकी संख्या 103/15 थाने में दर्ज करायी है. साथ ही सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है.
वहीं एक अन्य मामले में भूमि विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के बड़का टेघड़ा निवासी रूदल यादव व दीनानाथ यादव के परिवार के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें रूदल यादव के जख्मी होने का आवेदन थाने में दिया गया. पुलिस मामले को 108/15 में दर्ज कर छानबीन में लग गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement