Advertisement
पहले शिक्षा, अब सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त
टॉप टेन मेंएक भी स्टूडेंट नहीं बना पाया स्थान, मायूसी सीवान : इंटर साइंस की परीक्षा परिणाम के मामले में सूबे में सीवान का प्रदर्शन अपेक्षाकृत खराब रहा है. सूबे के 38 जिलों में सीवान का स्थान 37 वां है. जिले के 78.17 फीसदी छात्रों ने इंटर साइंस की परीक्षा में सफलता हासिल की है, […]
टॉप टेन मेंएक भी स्टूडेंट नहीं बना पाया स्थान, मायूसी
सीवान : इंटर साइंस की परीक्षा परिणाम के मामले में सूबे में सीवान का प्रदर्शन अपेक्षाकृत खराब रहा है. सूबे के 38 जिलों में सीवान का स्थान 37 वां है. जिले के 78.17 फीसदी छात्रों ने इंटर साइंस की परीक्षा में सफलता हासिल की है, जिसमें बेहतर अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को लोगों ने बधाई दी है.
जिले के 20,350 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा दी थी, जबकि 20,888 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था. पास करनेवाले छात्रों की संख्या 15,891 रही. इसमें प्रथम श्रेणी से 7301, द्वितीय श्रेणी से 8323 व तृतीय श्रेणी से 263 छात्र पास हुए. सीवान के नीचे मधेपुरा जिला रहा, जहां 76.68 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की. वहीं, पहले पायदान पर नवादा जिला रहा, जहां के 98.35 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा पास करने में सफल रहे. हालांकि इस वर्ष किसी छात्र को टॉप टेन मेंस्थान नहीं बना पाने से जिले वासियों को निराशा है.
इन्होंने किया बेहतर प्रदर्शन
प्रज्ञा रुपाली, पिता मदन सिंह, निवासी नयी बस्ती, सीवान
अंक – 73 प्रतिशत
महाविद्यालय-एएसआरएलएस कॉलेज, नबीगंज बाजार
आदित्य कुमार,
पिता अमरेश कुमार
निवासी नयी बस्ती सीवान
अंक – 73.2 प्रतिशत
महाविद्यालय- ए एस आर एल एस कॉलेज नबीगंज बाजार
अनूप कुमार
पिता : दया शंकर राय
निवासी : भरौली जीरादेई
अंक- 77.2 प्रतिशत
महाविद्यालय- राज देव सिंह कॉलेज
सृष्टि कुमारी
पिता: मनोरंजन प्रसाद श्रीवास्तव
निवासी : पचरूखी
अंक- 74.8 प्रतिशत
महाविद्यालय- यूएसएस कॉलेज, जलालपुर
विपुल कुमार
पिता : प्रमोद कुमार
निवासी : साबुन टोली बड़ी मसजिद के समीप
अंक- 75 प्रतिशत
महाविद्यालय-राज देव सिंह कॉलेज
श्वेता चौधरी
पिता : राजेश कुमार चौधरी
निवासी : हुसैनगंज
अंक- 77.2 प्रतिशत
महाविद्यालय- बसंत कॉलेज, बसंत
गणित, रसायन शास्त्र, अंगरेजी व एनआरबी में डिस्टींगशन
ज्ञान प्रकाश सिंह
पिता : शैलेश सिंह
निवासी : तितरा
अंक- 77 प्रतिशत
महाविद्यालय- डीएवी कॉलेज
अर्चना कुमारी
पिता : बृज किशोर पांडे
निवासी : चोरमा टोला, गजियापुर, भगवानपुर
अंक- 78 प्रतिशत
महाविद्यालय- महमदा इंटर कॉलेज, महमदा
विवेक सिंह
पिता : वीरेंद्र सिंह
निवासी : महमदा
अंक- 78.8 प्रतिशत
महाविद्यालय – सीता रात सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल, मलखा चौक
विश्वजीत कुमार
पिता : राम भरोसा सिंह
निवासी : जानकी नगर, बसंतपुर
अंक- 76.4 प्रतिशत
महाविद्यालय- जेआरएस प्लस टू इंटर कॉलेज, बिदुरती हाता
कौसर जहां
पिता : रेयाज अहमद खान
निवासी : चंदौली
अंक- 77.4
महाविद्यालय- एचएस सह इंटर कॉलेज, नवीगंज बाजार
बबली खातून
पिता : हाफीज आलम
निवासी : सीवान
अंक- 73.4
महाविद्यालय- भगवानपुर कॉलेज, भगवानपुर हाट
आकांक्षा परासर
पिता : अमरेश कुमार सिंह
निवासी : नयी बस्ती, महादेवा
अंक- 77.2 प्रतिशत
महाविद्यालय- आरएएसएनएस कॉलेज, किशुनपुरा नवीगंज
दीपाली कुमारी
पिता : वीरेंद्र प्रसाद
निवासी : सुरापुर
अंक- 75.8 प्रतिशत
महाविद्यालय- गोरख सिंह कॉलेज, महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement