बड़हरिया/मैरवा . मंगलवार को हुईं अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मैरवा थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास विलासपुर गांव में दो बाइकों की भिडं़त में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मझवलिया निवासी हरिलाल मांझी का 22 वर्षीय पुत्र बुलेट कुमार व एक अन्य शामिल है.
वहीं सुंदरपार में बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार एहनुतुल्लाह व एनुलहक घायल हो गये. उनका इलाज रेफरल अस्पताल मैरवा में चल रहा है. वहीं बड़हरिया जामो मुख्य मार्ग पर जीएम हाइ स्कूल के समीप साइकिल व बाइक की टक्कर में दो लोग घायल हो गये. घायलों में मननपुरा के वाहिद मियां व सिसवा के मेराज हुसैन शामिल हैं. वाहिद की स्थिति गंभीर देखते हुए सीवान रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बाइक व साइकिल को जब्त कर लिया है.