हसनपुरा . एमएच नगर थाना क्षेत्र सुरहुरी डीह में रविवार की रात्रि एएसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब के चार सौ एमएल के तीन सौ पैकेट व सात कार्टन अंगरेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक कार्टन में 24 बोतलें हैं. गिरफ्तार युवकों में तेलकथु निवासी राजेश महतो व कबीलपुरा निवासी पारस यादव शामिल है. गिरफ्तार युवकों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. नये बीडीओ को दिया गया चार्जहसनपुरा . प्रखंड के पूर्व बीडीओ अलाउद्दीन अंसारी का तबादला घोड़ासहन हो जाने के बाद सोमवार को नये बीडीओ को चार्ज देकर वे अपने क्षेत्र में योगदान करने चले गये. बीडीओ गुठनी के कुणाल कुमार के चार्ज लेने की सूचना है. नये बीडीओ से प्रखंड क्षेत्र में विकास की उम्मीद है. पीएचसी में डॉक्टर व गार्ड में बकझक हसनपुरा . सोमवार को पीएचसी के डॉक्टर व गार्ड में किसी बात को लेकर बकझक हो गयी. घटना की जानकारी होते ही लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. घायल की हुई पहचान हसनुपरा . एमएच नगर थाना क्षेत्र के अरंडा में डायवर्सन में गिर कर घायल हुए अज्ञात व्यक्ति की पहचान असांव थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी हरेंद्र राम के रूप में हुई है. वह अपनी ससुराल सहुली आया था. वह 11:30 बजे के करीब हसनपुरा निवासी उमेश राम के घर तिलक समारोह में भाग लेने जा रहा था.इसी दौरान डायवर्सन में गिर कर घायल हो गया.
BREAKING NEWS
तीन सौ पाउचों के साथ दो गिरफ्तार
हसनपुरा . एमएच नगर थाना क्षेत्र सुरहुरी डीह में रविवार की रात्रि एएसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने छापेमारी की. इस दौरान अवैध शराब के चार सौ एमएल के तीन सौ पैकेट व सात कार्टन अंगरेजी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement