मैरवा . नयी बाजार निवासी प्रशांत साह ने मैरवा पुलिस को आवेदन देकर जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी है़ श्री साह ने गुठनी थाने के सरकारी बंगरा निवासी शिव कुमार व अमरेंद्र कुमार को आरोपित बनाते हुए कहा है कि उक्त लोगों ने आधा दर्जन आदमी के साथ उनकी दुकान पर धावा बोल कर गाली-गलौज व मारपीट कर करीब 10 हजार रुपये काउंटर से ले लिये साथ ही गांव आने पर जान से मारने की धमकी भी दी. मामले के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़ भूकंपपीडि़तों के लिए छात्रों ने किया भिक्षाटनमैरवा . संत कोलंबस विद्यालय के छात्रों ने नगर में भ्रमण कर भूकंपपीडि़तों के लिए सहायता राशि एकत्रित की. इसके लिए वे तीन समूहों मंे बंट कर कार्य कर रहे थे़ छात्रों में मुकेश, हेमंत, मुलाजिम, फैसल,आकाश, नंदनी, अरविंद व शिक्षकों में अंकित शर्मा, सुरेंद्र तिवारी, सत्येंद्र मिश्र, सविता कुमारी आदि शामिल थे़ चेक मिलने के बाद ही उठा शवमैरवा . लक्ष्मीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर उद्घाटन की प्रतीक्षा में खड़े रेलवे ब्रिज पर पहरेदार की किरान से कुचले जाने पर हुई मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शनिवार को इरकॉन कंपनी द्वारा तीन लाख का चेक मिलने के बाद ही लोग शव का दाह संस्कार करने पर राजी हुए़ इस दौरान स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के आक्रोश को देख विशेेष पुलिस बल को बुला लिया था़
लूट के बाद लगाई थाना से गुहार
मैरवा . नयी बाजार निवासी प्रशांत साह ने मैरवा पुलिस को आवेदन देकर जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी है़ श्री साह ने गुठनी थाने के सरकारी बंगरा निवासी शिव कुमार व अमरेंद्र कुमार को आरोपित बनाते हुए कहा है कि उक्त लोगों ने आधा दर्जन आदमी के साथ उनकी दुकान पर धावा बोल कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement