सीवानः भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जानेवाला अखंड सौभाग्य की कामना का व्रत हरितालिका तीज का पर्व आज धूमधाम से जिले सहित प्रखंडों में मनाया जायेगा. शनिवार को महिलाएं स्नान-ध्यान कर भगवान शिव की पूजा कर व्रत रहेंगी. इस पर्व को लेकर दो दिन पहले से ही बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गयी है. महिलाओं की भीड़ शहर व प्रखंड के प्रमुख बाजारों में देखने को मिल रही है. बता दें कि सुहागिनें अपने सुहाग की रक्षा के लिए तरह-तरह के व्रत करती हैं. जैसे करवा चौथ, वटसावित्री व्रत व तीज. लेकिन तीज का व्रत उनमें से सबसे प्रमुख है. महिलाएं इस दिन उपवास रख कर रात को शिव-पार्वती की मिट्टी की प्रतिमा बना कर पूजा करती हैं और पति के दीर्घायु होने की कामना करती हैं. वैसे तो श्रवण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को भी तीज मनायी जाती है, जिसे छोटी तीज या श्रवणी तीज कहा जाता है, परंतु भादों महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को बड़ी तीज यानी हरितालिका तीज कहा जाता है. इस पर्व पर कई प्रकार के पकवान बनाये जाते हैं, जिन्हें प्रसाद स्वरूप वितरित किया जाता है. पंडितों के अनुसार भादो महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को यह पर्व मनाया जाता है, तथा हस्त नक्षत्र के दौरान पूजा की जाती है. इस पर्व को जो सुहागिन स्त्री अपने अखंड सौभाग्य और पति व पुत्र के कल्याण के लिए व्रत रखती हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. यही नहीं मान्यता है कि पार्वती की तपस्या से खुश होकर भगवान शिव ने आज ही के दिन पार्वती को अपनी पत्नी स्वीकार किया था. वहीं दूसरी ओर अब तो कुंवारी लड़किया भी यह व्रत रखती हैं. इस पर्व का इंतजार सभी महिलाओं को रहता है. वह एक पखवारा पहले से ही इस पर्व की तैयारी में जुट जाती हैं. सारे साजो-श्रृंगार से सजी महिलाएं एकजुट होकर भगवान शिव से अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. बाजारों में तीज की रौनक छायी हुई है. खास बात तो यह कि इस दिन विवाहिता के मायके से वस्त्र, मिठाइयां व श्रृंगार की सामग्री आती है, जिसे वह उस दिन धारण करती हैं.
हरितालिका तीज व्रत आज
सीवानः भाद्र पद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जानेवाला अखंड सौभाग्य की कामना का व्रत हरितालिका तीज का पर्व आज धूमधाम से जिले सहित प्रखंडों में मनाया जायेगा. शनिवार को महिलाएं स्नान-ध्यान कर भगवान शिव की पूजा कर व्रत रहेंगी. इस पर्व को लेकर दो दिन पहले से ही बाजारों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement