Advertisement
दहेज के लिए जलायी गयीं दो विवाहिताएं
महाराजगंज : थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर दहेज की रकम न देने पर दहेज लोभियों ने जला कर विवाहिताओं को मार डाला. पुलिस इन घटनाओं में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. पहली घटना बगौछा गांव की है. यहां एक विवाहिता की हत्या कर शव को ससुरालवालों […]
महाराजगंज : थाना क्षेत्र में अलग-अलग दो स्थानों पर दहेज की रकम न देने पर दहेज लोभियों ने जला कर विवाहिताओं को मार डाला. पुलिस इन घटनाओं में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
पहली घटना बगौछा गांव की है. यहां एक विवाहिता की हत्या कर शव को ससुरालवालों ने जला कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की. बताया जाता है कि बगौछा गांव के वीरेंद्र प्रसाद की पुत्री कविता देवी ने पांच साल पूर्व गांव के ही रोहित प्रसाद के पुत्र ओम प्रकाश से प्रेम प्रसंग में शादी की थी.
कुछ ही दिनों बाद ससुरालवालों द्वारा दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को 29 अप्रैल को मार कर जला दिया, जिसकी प्राथमिकी संख्या 82/015 महाराजगंज थाने में बीरेंद्र प्रसाद द्वारा दर्ज करायी गयी है, जिसमें सास लालकुमारी देवी, देवर जय प्रकाश, रामविधि प्रसाद, मिथलेश प्रसाद, पासपति प्रसाद, कविता कुमारी, पवन कुमार, रोहित कुमार को आरोपित किया गया है. दूसरी घटना थाना क्षेत्र के रिसौरा गांव के तिवारी टोला की है.
यहां एक विवाहिता को शुक्रवार को जला कर मार देने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका तिवारी टोला निवासी राजू कुमार कानू की पत्नी 25 वर्षीया रानी देवी बतायी जाती है. मृतका के पिता हसनपुरा निवासी स्व द्वारिका साह हैं. मृतका के भाई भीम साह ने बताया कि उसकी बहन रानी की शादी 2009 में महाराजगंज थाने के रिसौरा गांव के तिवारी टोला निवासी द्वारिका कानू के पुत्र से हुई थी. मृतका को चार वर्षीय एक पुत्र भी है, जिसे कहीं छिपा दिया गया है.बहन की हत्या की सूचना रिसौरा के ग्रामीणों द्वारा दी गयी. मृतका का पति राजू कुमार विदेश में रहता है.
प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया कि पुलिस ने घटना की प्राथमिकी मृतका के भाई भीम के बयान पर दर्ज की है,जिसमें मृतका के ससुर द्वारिका साह, सास विजांति देवी, ननद वृति कुमारी, देवर भोला कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में लगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement