17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में छह लाख बच्चों को दी जायेगी पोलियोरोधी दवा

पल्स पोलियो अभियान : सीएस ने सदर अस्पताल में किया शुभारंभ गुरुवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. जिसका उद्देश्य पोलियो का उन्मूलन है. पांच दिनों तक चलनेवाले इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गयी है. डोर टू डोर यह अभियान चलाया जाना है, ताकि कोई भी बच्च इससे वंचित […]

पल्स पोलियो अभियान : सीएस ने सदर अस्पताल में किया शुभारंभ
गुरुवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. जिसका उद्देश्य पोलियो का उन्मूलन है. पांच दिनों तक चलनेवाले इस अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गयी है.
डोर टू डोर यह अभियान चलाया जाना है, ताकि कोई भी बच्च इससे वंचित न रह जाये. प्रभारी जिलाधिकारी रविकांत तिवारी ने इसके निगरानी के लिए कड़े निर्देश जारी किये हैं. सीएस को इसकी पूरी मॉनीटरिंग और डेली प्रोग्रेस रिपोर्ट तलब करते हुए सूचना उपलब्ध कराने को कहा है.
सीवान : पल्स पोलियो अभियान को एक मिशन के रूप में लेकर चलने की जरूरत है, ताकि कोई बच्च इससे वंचित न रह जाये. इसके लिए सभी को तत्पर हो कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा.
साथ ही इसके लिए गठित टोली भी प्रत्येक घर पहुंच कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए. इसके लिए उन पर निगरानी और साथ ही उनका प्रोत्साहन भी आवश्यक है.
उक्त बातें सीएस डॉ अनिल कुमार चौधरी ने सदर अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करते हुए कही. डॉ चौधरी ने नवजात शिशु को पोलियो ड्रॉप पिला कर इस पांच दिवसीय अभियान की शुरुआत की. इसके तहत लगभग छह लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य विभाग ने निर्धारित किया है. जिसके तहत टीम पांच लाख घरों तक पहुंचेगी.
इस अभियान के दौरान शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायी जायेगी. उद्घाटन के अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, एसीएमओ डॉ सूर्य देव चौधरी, उपाधीक्षक डॉ एमके आलम, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ संदीप शिंदे, डॉ केएहतेशाम अहमद, डॉ पीएन सिंह,डीपीसी इमामुल होदा, डैम रणधीर कुमार, सुधीर कुमार उपस्थित रहे.
एक नजर
प्रखंड का नाम लक्षित बच्चे
आंदर 17,335
बड़हरिया 59, 085
बसंतपुर 16, 572
भगवानपुर हाट 35, 218
दरौली 28, 625
दरौंदा 27, 317
गोरेयाकोठी 41, 656
गुठनी 24, 340
हसनपुरा 26, 948
हुसैनगंज 27, 660
जीरादेई 24, 797
लकड़ी नबीगंज 22, 347
महाराजगंज 33, 843
मैरवा 19, 925
नौतन 13, 273
पचरूखी 30, 162
रघुनाथपुर 24, 242
सिसवन 24, 864
सीवान सदर 39, 181
सीवान शहर 49, 878

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें