17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनौती ओपी थाने के बहुरेंगे दिन शीघ्र शुरू होगा भवन निर्माण कार्य

13 वर्षों से भवनहीन था थानामठ के महंथ ने 13 कट्ठे चार धुर जमीन दिया दान में सीवान. करीब तेरह वर्षों से धनौती मठ के जर्जर भवन में चल रहे धनौती ओपी थाना के दिन बहुरने की आस जगी है, क्योंकि अब इस भवनहीन थाने के भवन व परिसर के निर्माण के लिए 13 कट्ठे […]

13 वर्षों से भवनहीन था थानामठ के महंथ ने 13 कट्ठे चार धुर जमीन दिया दान में सीवान. करीब तेरह वर्षों से धनौती मठ के जर्जर भवन में चल रहे धनौती ओपी थाना के दिन बहुरने की आस जगी है, क्योंकि अब इस भवनहीन थाने के भवन व परिसर के निर्माण के लिए 13 कट्ठे चार धुर जमीन उपलब्ध हो चुका है. गुरुवार को कबीर मठ धनौती के महंथ शत्रुघ्न गोस्वामी ने थाना भवन के निर्माण के लिए बिहार सरकार के नाम से नि:शुल्क जमीन दान में दिया. थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र ने बताया कि जमीन रजिस्ट्री का यह मामला काफी समय से लंबित पड़ा था, परंतु न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के अनुमति के बाद गुरुवार को इस का रजिस्ट्री संभव हुआ. उन्होंने इसके लिए कबीर मठ धनौती के महंथ शत्रुघ्न गोस्वामी का आभार जताया. 13 वर्षों से धनौती ओपी थाना भवनहीन था, जो मंदिर के प्रांगण में जैसे -तैसे संचालित हो रहा था. धनौती क्षेत्र में अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए 2001 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र से काट कर इस ओपी थाने का गठन किया गया था. मठ के ही कमरों में जैसे -तैसे इसका संचालन हो रहा था. जमीन के अभाव में थाना के भवन निर्माण में बड़ी बाधा रही है. मठ द्वारा थाने को जमीन देने की स्वीकृति के बाद भी काफी कागजी कार्रवाई करनी पड़ी. और अंतत: न्यास बोर्ड के अनुमति के बाद संभव हो सका. क्या कहते हंै एसपीधनौती ओपी थाना का भवन निर्माण जमीन के अभाव में अटका पड़ा था. अब जमीन उपलब्ध होने के बाद इसका प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा जायेगा. और अनुमति मिलते ही थाना भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा. इससे थाने में पद स्थापित पुलिस कर्मियों को सहूलियत होगी. विकास वर्मन पुलिस कप्तान, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें