हुसैनगंज. प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को नेपाल में हुए भीषण भूकंप के पीडि़तों को आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में भिक्षाटन किया. भिक्षाटन हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय हुसैनगंज चट्टी व हुसैनगंज बाजार में सभी कर्मचारियों व्यवसायियों व ग्रामीणों से नेपाल में भूकंप से पीडि़त जनता को सहयोग के लिए 11001 रुपये जमा किये गये. अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि इस भिक्षाटन को आपदा प्रबंधन समिति सीवान को भेजा जायेगा. इस अवसर पर शिक्षक फुल मोहम्मद इरफान अली, राकेश कुमार, तैय्यब, अमित सिंह, राजन भारती, विजय यादव, सुशील कुमार, कमलेश बैठा आदि प्रमुख रूप से शामिल थे. 27 हजार बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्यहुसैनगंज. प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की सुबह में पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन डब्ल्यू एचओ के एसएमओ अतुल कुमार शिंदे और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ . रामनरेश पाठक ने संयुक्त रूप से बच्चों को पोलियो का खुराक पिला कर किया. इस अभियान में 70 टीम एवं 25 पर्यवेक्षक को लगाया गया है. लगभग 27 हजार 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दवा की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार, रेहान सरवर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
भूकंप पीडि़तों के लिए शिक्षकों ने किया भिक्षाटन
हुसैनगंज. प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को नेपाल में हुए भीषण भूकंप के पीडि़तों को आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में भिक्षाटन किया. भिक्षाटन हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय हुसैनगंज चट्टी व हुसैनगंज बाजार में सभी कर्मचारियों व्यवसायियों व ग्रामीणों से नेपाल में भूकंप से पीडि़त जनता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement