17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न

हुसैनगंज (सीवान). प्रखंड के हथौड़ा में श्रीकांत धाम में श्री बांके बिहारी, श्रीराम एवं मां दुर्गा का पांच दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ को संपन्न हो गया. श्रीकांत धाम यज्ञ समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि यज्ञ के अंतिम दिन पूर्णाहुति की गयी, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग […]

हुसैनगंज (सीवान). प्रखंड के हथौड़ा में श्रीकांत धाम में श्री बांके बिहारी, श्रीराम एवं मां दुर्गा का पांच दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ को संपन्न हो गया. श्रीकांत धाम यज्ञ समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि यज्ञ के अंतिम दिन पूर्णाहुति की गयी, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. श्रद्धालुओं में महा प्रसाद का वितरण भी किया गया. इस अवसर पर मथुरा के सतीश भारद्वाज के मंडली द्वारा रामलीला व रासलीला का मंचन किया गया. इस अवसर पर पंकज कुमार, अरविंद कुमार पांडेय, नीलमणि पांडेय, उमेश साह, अशोक प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे. प्रधानाध्यापिका को दी गयी विदाईहुसैनगंज (सीवान). प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उर्दू हुसैनगंज हवेली की प्रधानाध्यापिका यासमीन अब्बास की सेवानिवृत्ति पर विद्यालय परिवार के तरफ से भावभीनी विदाई दी गयी. विद्यालय के शिक्षकों ने श्रीमती यासमीन को अंगवस्त्र व उपहार दे कर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बीएम डिक्रूज ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते. वे जीवन भर विद्यार्थियों को शिक्षा देते रहते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया शबीर नवाब ने किया. एवं मंच संचालन असगर मेहंदी उर्फ तन्नु ने किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनय कुमार पांडेय, संजय कुमार, सागर अली, असगर मेहंदी, जाफर इमाम, आमिर इमाम, वजीर हसन, शंभु प्रसाद एवं नाजमीन खातून सहित छात्र व छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें