20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के अभाव में घायल अर्जुन ने तोड़ा दम

बड़हरिया : समुचित इलाज के अभाव में एक सप्ताह से मौत से जूझ रहे अर्जुन दूबे ने सोमवार की सुबह छह बजे के करीब जीएमसी लखनऊ में दम तोड़ दिया. विदित हो कि बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग स्थित सहबाचक में टेंपो व पिकअप वैन की सीधी भिड़ंत में थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव के स्व. राजाराम […]

बड़हरिया : समुचित इलाज के अभाव में एक सप्ताह से मौत से जूझ रहे अर्जुन दूबे ने सोमवार की सुबह छह बजे के करीब जीएमसी लखनऊ में दम तोड़ दिया. विदित हो कि बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग स्थित सहबाचक में टेंपो व पिकअप वैन की सीधी भिड़ंत में थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव के स्व. राजाराम दूबे का पुत्र अर्जुन दूबे (18 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
उसकी दोनों पैर टूट गये थे व नाक के ऊपरी भाग में गंभीर चोट आयी थी. तीन भाइयों में सबसे छोटे अर्जुन को पहले सीवान में डॉ रामेश्वर सिंह के यहां भरती कराया गया. वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए गोरख नाथ हॉस्पिटल में भरती कराया गया. वहां भी जब अर्जुन की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो 21 अप्रैल को उसे किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भरती कराया गया था.
चार भाई-बहनों में अर्जुन सबसे छोटा व सबसे मेधावी था. 2010 में अर्जुन शीतल प्रसाद उच्च विद्यालय भीमपुर का टॉपर रहा था. उसकी मां प्रभावती कुंवर विकलांग है. वहीं दोनों बड़े भाई भी बाहर रह कर मजदूरी करते हैं.
ऐसे में अर्जुन ट्यूशन पढ़ा कर न केवल अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए था, बल्कि मां व कैंसर से पीड़ित शादीशुदा बहन लालसा देवी का खर्च भी वहन करता था. परिजनों का मानना है कि लखनऊ में अर्जुन का इलाज सही ढंग से नहीं हो पाया. विदित हो कि दुर्घटना में घायल शाहरुख खान, अमृता कुमारी, शहाबुद्दीन आलम की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें