10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध लॉटरी के धंधे से जुड़े चार गिरफ्तार

सीवान. एएसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर पुलिस ने लॉटरी संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया. शहर के आधा दर्जन से अधिक चिह्नित स्थानों पर छापेमारी की गयी. जिसमें नगर थाना क्षेत्र के तेलहटा बाजार से अवैध लॉटरी धंधे से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. मौके से लॉटरी के सात […]

सीवान. एएसपी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर पुलिस ने लॉटरी संचालकों के खिलाफ अभियान चलाया. शहर के आधा दर्जन से अधिक चिह्नित स्थानों पर छापेमारी की गयी. जिसमें नगर थाना क्षेत्र के तेलहटा बाजार से अवैध लॉटरी धंधे से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. मौके से लॉटरी के सात बंडल कागजात, रसीद आदि बरामद किये गये. गिरफ्तार लोगों में नगर थाना क्षेत्र के गला पटी का सूरज प्रसाद, फत्तेपुर का संतोष कुमार, मखदुम सराय का मेराजुदीन व मुफस्सिल थाना के बिदुरती हाता का रवि कुमार है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. अतिपिछड़ा जाति के आवेदन पर हुई समीक्षा सीवान.

अतिपिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की बैठक परिसदन भवन में अध्यक्ष रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. आयोग के सदस्यों व जिले रीय पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए दो जातियों से आवेदन प्राप्त हुआ है. इनके आवेदन को संज्ञान में लिया गया है. आयोग 25 अप्रैल को विभिन्न गांवों का दौरा करने जायेंगे. बैठक में आयोग के सदस्यों में टुनटुन प्रसाद, रजिया कामिल अंसारी, रामदयाल प्रसाद, सदर एसडीओ दुर्गेश कुमार, महाराजगंज के एसडीओ, डीडीसी रविकांत तिवारी, एमडीएम प्रभारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें