Advertisement
बंधक बना कर की भीषण डकैती
भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के बंकाजुआ मठिया गांव में बुधवार की रात एक बजे के आसपास आठ से दस की संख्या में पहुंचे डकैतों ने घर के सदस्यों को बंधक बना 10 हजार नकदी समेत करीब एक लाख से ज्यादा के आभूषण व अन्य सामान लूट लिये. मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश भारती के […]
भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के बंकाजुआ मठिया गांव में बुधवार की रात एक बजे के आसपास आठ से दस की संख्या में पहुंचे डकैतों ने घर के सदस्यों को बंधक बना 10 हजार नकदी समेत करीब एक लाख से ज्यादा के आभूषण व अन्य सामान लूट लिये.
मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश भारती के घर रात के नौ बजे के आसपास सभी सदस्य खाना खा कर सो गये.
गृहस्वामी का साला रामनरेश भारती छत पर सोने चला गया. घरवालों के अनुसार रात के करीब एक बजे घर के पिछले दरवाजे से घुसे अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को चाकू के बल पर बंधक बना लिया. सभी सदस्यों को एक कमरे में ले जा बंद कर दिया.
अपराधियों ने घर के एक एक कमरे की तलाशी ली. सामान तितर- बितर कर दिये. लगभग एक घंटे तक लूटपाट करने के बाद घर के सभी सदस्यों के हाथ रस्सी से पीछे बांध व मुंह पर टेप चिपका एक कमरे में बंद कर अपराधी घर के मुख्य द्वारा को आगे से बंद कर भाग निकले. एक महिला ने किसी तरह अपने को बंधन से मुक्त कर अन्य लोगों के भी बंधन खोले.
सुबह में घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई लोगों ने सूचना भगवानपुर थाने को दी. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गये. मामले में गृह स्वामी के साले के बयान पर अज्ञात को आरोपित किया गया है. महाराजगंज एएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना का सुराग लगा रही है. शीघ्र घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement